कवर्धा

छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की कोचिंग के लिए पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित

कवर्धा, 22 फरवरी 2024। राजीव युवा उत्थान योजना वर्ष 2019 के भाग (ब) के तहत् छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए राज्य में स्थित निजी कोचिंग संस्थाओं के माध्यम से राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के पात्र विद्यार्थियों को प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है।
आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त श्री सुशील कुमार पटेल ने बताया कि आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 07 मार्च सायं 4.00 बजे तक निर्धारित है। अतः इस समयावधि में आवेदन पत्र संभागीय मुख्यालय कार्यालय के कलेक्टर (आदिवासी विकास) दुर्ग में जमा कर सकते है। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र एवं विज्ञापन से संबंधित विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाईट ूूण्जतपइंसण्बहण्हवअण्पद एवं से अवलोकन एवं डाउनलोड किया जा सकता है। इस परीक्षा से संबंधित समस्त जानकारी यथा पात्र अभ्यर्थी, परीक्षा केन्द्र, परीक्षा परिणाम आदि की सूचना विभागीय वेबसाइड से प्राप्त किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button