मुख्यमंत्री श्री साय ग्राम ढनढनी जूनी सरोवर मेला में शामिल हुए जूनी देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख, समृद्धि और खुशहाली का आशीर्वाद मांगा

सामुदायिक भवन और गौरव पथ निर्माण के लिए 60 लाख की घोषणा की
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बेमेतरा 25 जनवरी 2024 // प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज बेमेतरा ज़िले के नवागढ़ विकासखंड के ग्राम ढनढनी जूनी सरोवर मेला में पहुँचे। मुख्यमंत्री यहां मेला स्थल में 17 जनवरी से प्रारंभ श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ व जूनी सरोवर मेला में शामिल हुए।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के पहंुचने पर खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्री श्री दयाल दास बघेलसहित क्षेत्रवासियों, ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया। वन मंत्री श्री केदार कश्यप उनके साथ आये। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने जूनी देवी माता मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख, समृद्धि और खुशहाली का आशीर्वाद मांगा । इस अवसर पर वन मंत्री श्री केदार कश्यप, खाद्य मंत्री श्री दयाल दास बघेल सहित विधायक बेमेतरा श्री दीपेश साहू व विधायक साजा श्री ईश्वर साहू सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे ।
मुख्यमंत्री श्री साय ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री पद का दायित्व सम्हालने के बाद पहली बार बेमेतरा ज़िले में आगमन हुआ है। इस अवसर पर आप सभी का जूनी सरोवर मेला में स्वागत करता हूं। उन्होंने कहा कि मोदी जी गारंटी के अनुरूप आप लोगों ने हम पर जो विश्वास किया है। मैं आप सभी को आश्वस्त करता हूं कि मोदी के गारंटी में जो वायदे किए गए हैं उसे पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल के गठन हुए एक महीना ही हुआ है और इतने कम समय में मोदी जी के गांरटी को पूरा करने की ओर कदम बढ़ा चुके है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश में 18 लाख परिवारों को प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति दी*।
*हमारी सरकार ने छत्तीसगढ़ के निर्माता पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिन सुशासन दिवस पर 02 वर्ष की धान की बोनस राशि 3 हजार 716 करोड़ रूपए 12 लाख से अधिक किसानों के खाते में अंतरित की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (पीएससी) भर्ती मामले की सीबीआई जांच कराने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के शिक्षित युवाओं के साथ धोखाधड़ी करने वालों पर सख्ती से कार्यवाही की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर किसानों से प्रति एकड़ अधिकतम 21 किं्वटल धान खरीदी 3100 रूपए प्रति किं्वटल के मान से की जा रही है। उन्होंने कहा कि समर्थन मूल्य के अतिरिक्त अंतर की राशि जल्द ही किसानों के खाते में पहंुच जाएगी। किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि महतारी वंदन योजना के लिए बजट में प्रावधान कर लिया गया है। प्रतिवर्ष 12 हजार रूपए की राशि माताओं के खाते में डाली जाएगी।
खाद्य मंत्री श्री दयाल दास बघेल ने संबोधन मुख्य मंत्री का जूनी सरोवर मेला मे आने पर उनका आभार माना उन्हें धन्यवाद माँ दिया। उन्होंने कहा हर साल यहां हज़ारो श्रद्धालू आते हैं और मन्नत मंग कर जाते हैं जिसे जूनी माता पूर्ण करती हैं | आज भव्य रूप से मेला का आयोजन हुआ हैं | तालाब का एक विशेष परम्परा हैं.. जुन्नी माता की आशीर्वाद से निः संतान माताओ क़ो संतान प्राप्ति होती हैं | उन्होंने इस अवसर पर नांदघाट से मुंगेली रोड, बेमेतरा से मुंगेली रोड,
ढोलिया से चन्दनू रोड और सम्बलपुर मारो में नहर सिंचाई की की व्यवस्था. के साथ सामुदायिक, भवन गौरव पथ निर्माण की माँग की । वन मंदिर श्री केदार कश्यप ने भी संबोधन किया।
मुख्यमंत्री श्री साय ने उनकी मांग पर जूनी सरोवर मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सामुदायिक भवन के लिए 40 लाख रुपये, ग्राम ढनढनी गांव मैं गौरव पाथ के लिए -15 लाख और ग्राम ढनढनी में सामुदायिक भवन हेतु 5 लाख रुपये की घोषणा की।इस प्रकार कुल 60 लाख की घोषणा की ।
छत्तीसगढ़ भगवान श्री राम का ननिहाल, अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई । भगवान श्री राम की छत्तीसगढ़ में उनका आशीर्वाद बना रहे। इसके लिए आप सभी को बधाई। छत्तीसगढ़ माता कौशल्या की धरती है, भगवान श्री राम का ननिहाल वाला प्रदेश है। इसलिए हमको और अधिक खुशी के साथ उत्सव के रूप में मनाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे देश सहित छत्तीसगढ़ प्रदेश राममय हुआ।मुख्यमंत्री को रामसीता और लक्ष्मण की तस्वीर स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट की।
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर बेमेतरा नवागढ़ नांदघाट संबलपुर 9098647395