छत्तीसगढ़ के 11 विश्वविद्यालय हुए डिफाल्टर
रायपुर। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने देशभर की 432 यूनिवर्सिटीज सहित छत्तीसगढ़ के 11 नामी सरकारी विश्वविद्यालयों को डिफाल्टर सूची में डाल दिया है. बताया जा रहा कि, डिफाल्टर सूची में शामिल विश्वविद्यालय UGC की गाइडलाइन पर खरे नहीं उतरे, जिसके बाद इन विश्वविद्यालयों को नोटिस भी जारी किया गया है. माना जा रहा है कि UGC इन यूनिवर्सिटी पर बड़ा एक्शन भी ले सकती है. इस लिस्ट में रायपुर स्थित ट्रिपल आईटी, कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी, बिलासपुर और दुर्ग विश्वविद्यालय सहित बड़े विश्वविद्यालयों के नाम शामिल हैं.
जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय को लोकपाल समेत शोधपीठों और प्रत्येक जानकारी वेबसाइट पर सार्वजनिक करनी है, जो नहीं हुई. इसके बाद UGC विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले विश्वविद्यालयों का नाम सार्वजनिक किया हैं। इसके बाद से हड़कंप की स्थिति है.अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय, बिलासपुर
आयुष विश्वविद्यालय, रायपुर छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ कामधेनू विश्वविद्यालय, अंजोरा दुर्ग
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर
इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़
इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, नया रायपुर
महात्मा गांधी उद्यानिकी विश्वविद्यालय, पाटन
संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय, सरगुजा
शाहिद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय, रायगढ़
कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय रायपुर