छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने निर्माणाधीन ट्रांजिट हॉस्टल का किया निरीक्षण, 5 मार्च तक काम पूर्ण करने दिए निर्देश

भूपेंद्र साहू ब्यूरो चीफ 96 91 444 583
बिलासपुर – कलेक्टर अवनीश शरण ने आज कोनी में बन रहे ट्रांजिट हॉस्टल का निरीक्षण किया। स्थानांतरण पर अन्य जिलों से बिलासपुर आए अधिकारियों के लिए अस्थायी रूप से ठहरने के लिए इस हॉस्टल का निर्माण किया जा रहा है। लगभग 45 अधिकारियों के रूकने लायक व्यवस्था यहां की जा रही है। कलेक्टर ने हॉस्टल के कक्षों का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने कार्याें की धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए हर हाल में 5 मार्च तक काम पूरा कर भवन जिला प्रशासन को सौंपने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाएगा। अधिकारीगण इस बात का ध्यान रखें। ट्रांजिट हॉस्टल का निर्माण लगभग 10 करोड़ 41 लाख रूपए की लागत से लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है। भवन के स्ट्रक्चर का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। प्लास्टर का कार्य प्रगति पर है। कलेक्टर ने बारीकी से पूरे परिसर का निरीक्षण कर निर्माण कार्य के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर पीडब्ल्यूडी विभाग के ईई सीके पाण्डेय सहित विभागीय इंजीनियर एवं ठेकेदार उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button