श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साहित शहरवासी
की गई है खास तैयारियां
श्री राम से जुड़े धार्मिक पुस्तकों के प्रति बढ़ा लोगों का रूझान
भूपेंद्र साहू ब्यूरो चीफ 96 91 444 583
बिलासपुर – 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शहरवासी बेहद उत्साहित है। शहर में इस दिन विभिन्न भक्तिमय कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगें। जगह-जगह भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। इस दिन को दोबारा दिवाली की तरह मनाने की बात शहरवासियों ने की है। श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर इन दिनों श्री राम से जुड़े धार्मिक किताबों, श्री रामचरितमानस की बिक्री भी काफी बढ़ गई है। शहरवासी श्री राम के भक्तिभाव में डूबे हैं। शहर के चौंक-चौराहों को आकर्षक भगवा तोरन और ध्वज से सजाया गया है।
श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर जनमानस में आस्था और उल्लास का भाव है। इन दिनों श्री रामचरितमानस गान व श्री राम से जुड़े धार्मिक पुस्तकों की बिक्री काफी बढ़ गई है। मध्यनगरी चौक स्थित पुस्तक भण्डार के संचालक श्री हिमांशु मिश्रा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में उनके सभी फर्म की दुकानों में श्री राम से जुड़े धार्मिक पुस्तकों की बिक्री काफी बढ़ी है। श्री राम के विषय में अधिक से अधिक जानने के लिए लोग उत्सुक है जिसके कारण उनसे जुड़ी किताबों की मांग बढ़ी है।
अयोध्या के श्री राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के प्रति शहरवासी बेहद उत्साहित हैं। हर आयु वर्ग में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर खासा उत्साह है और सभी विभिन्न आयोजनों के जरिए अपने भक्ति भाव प्रकट कर रहें है। शहर के विभिन्न स्थानों में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम, कलश यात्रा, भण्डारा, रैली व यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। घरों में लोग भोग, आरती, पूजन और दिये जलाकर इस दिन की खुशी मनाएंगे। शहर की छात्रा कामिनी सिदार और मधु ने कहा कि श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा से वे काफी उत्साहित है और इस दिन वे अपने घर में दीपक जलाकर, पटाखे फोड़कर हर्षोल्लास से इस दिन को मनाएंगे।
शहर के अयोध्या नगर की रहने वाली श्रीमती चंदना गोस्वामी ने बताया कि उनके क्षेत्र में सभी मंदिरों की साफ-सफाई और सजावट की जा रही है। साथ ही साथ भोग वितरण भंडारे की व्यवस्था की गई है। दिवाली की तरह इस दिन को उनके क्षेत्रवासी धूम-धाम से मनाएंगे।
श्रीमती पूर्णिमा पिल्ले ने कहा कि वे सौभाग्यशाली है कि उन्हें दुबारा दिवाली मनाने का मौका श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर मिल रहा है। इस दिन घरो में रंगोली सजाई जाएगी, दीपक जलाकर वे इस दिन का उत्सव मनाएंगे। उन्होंने कहा कि 21 जनवरी की शाम से उनके क्षेत्र में शोभा व कलश यात्रा निकाली जाएगी।