छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दिया गया नया यूनिफार्म
सेवानिवृतत सहायिका को दी गई विदाई
भिलाई। जिला पंचायत सदस्य दुर्ग मोनू साहू की उपस्थिति में पाटन विकासखंड के सांकरा के आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नया यूनिफार्म दिया गया । इसके साथ ही सहायिका के सेवानिवृत होने पर विदाई समारोह का आयोजन कर उनको बिदाई दी गई। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य दुर्ग मोनू साहू सम्मान किया गया एवं सेवानिवृत सहायिका को 25 हजार रूपये का चेक प्रदान किया गया! बिदाई समारोह में सरपंच नंदिनी पठारी, अंजु शर्मा पर्यवेक्षक अमलेश्वर सेक्टर, पंच पार्वती साहू, कुलेश्वरी निषाद, गायत्री साहू, ललिता साहू, पुष्पासाहू, आँगनबाड़ी कार्यकर्ता शशि तुरकाने,पर्यवेक्षक अंजुम ठाकुर,उर्वशी तुरकाने,चन्द्रभागा चंद्राकर,लता सिंगौर,त्रिवेणी चंद्राकर,सोहद्रा पठारी,दुर्गा साहू एवं समस्त कार्यकर्तां उपस्थित थे!