छत्तीसगढ़

जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आये सभी पार्षद, अपनी निधि से बांट रहे डेढ़ लाख का सूखा राशन

जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आये सभी पार्षद, अपनी निधि से बांट रहे डेढ़ लाख का सूखा राशन

देवेन्द्र गोरलेसबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

डोंगरगढ- 22 मार्च से पूरे देश में चल रहे लाकडॉउन् के चलते गरीब व जरूरतमंदों के सामने दो वक़्त की रोटी का जुगाड़ करना एक बड़ी समस्या के उभर कर आई है लेकिन आपातकाल के इस दौर में अपने नगर व देशवासियों की सेवा करने वालों की भी कमी नहीं रही फिर चाहे वह सूखा राशन बांटकर हो या फिर पका हुआ भोजन बांटकर। कई समाजसेवी व राजनीतिक

 

संगठनों ने अपने-अपने स्तर पर लोगों की सेवा की। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ की आराध्य नगरी डोंगरगढ में भी नगर पालिका परिषद के सभी पार्षद अपने-अपने वार्ड के गरीब व जरूरतमंद परिवार की मदद के लिए आगे आये और डोंगरगढ नगर पालिका के सभी 24 वार्डो के पार्षदों ने अपनी पार्षद निधि को गरीब जरूरतमंद परिवार की मदद में खर्च करने का निर्णय लिया और सभी अपने-अपने वार्ड में ड़ेढ लाख रुपये का सुखा राशन सामाग्री के पैकेट का वितरण कर रहे हैं जिसका शुभारंभ विधायक भुनेश्वर बघेल ने 28 अप्रैल मंगलवार को वार्ड नं. 1 के कुम्हार भवन से किया। इसी दिन वार्ड नं. 24 व 8 मे भी सूखा राशन का पैकेट बांटा गया। इसके बाद 29 अप्रैल को वार्ड नं. 17 व 21 में बांटा गया। इसी क्रम में आज 30 अप्रैल गुरुवार को वार्ड नं 2 में पार्षद राजेश गजभिए के कार्यालय में नगर पालिका अध्यक्ष सुदेश मेश्राम, इंजीनियर विजय मेहरा, सब इंजीनियर ध्रुव, मंडल अध्यक्ष अमित जैन, पार्षद प्रतिनिधि नईम खान, हरीश भंडारी सहित अन्य की उपस्थिति में सूखा राशन सामाग्री के पैकेट का वितरण किया गया।जानकारी के अनुसार वार्ड नं. 2 में लगभग 645 पैकेट का वितरण किया जाना है जिसमें से आज केवल 280 पैकेट का वितरण किया गया है शेष पैकेट का वितरण कल किया जाएगा। उक्त पैकेट में 5 किलो आटा, आलू, प्याज, साबुन, तेल, पीसी मिर्च, हल्दी, धनिया, निरमा, नमक, शक्कर, चायपत्ती, चना, शामिल हैं।सामाग्री वितरण के दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया तथा सभी ने अपने चेहरे को मास्क व रुमाल से ढका।

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button