Uncategorized

Job Jihad Case Raipur : सावधान! राजधानी में अब ‘नौकरी जिहाद’ का मामला, निशाने पर हिंदू लड़कियां, ऐसे बना रहे शिकार

Job Jihad Case Raipur | Iamge Source |symbolic

रायपुर : Job Jihad Case Raipur : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें हिंदू लड़कियों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगने और गुमराह करने की शिकायत दर्ज की गई है। यह मामला ‘नौकरी जिहाद’ से जुड़ा बताया जा रहा है, जहां सोशल मीडिया के ज़रिए भोली-भाली युवतियों को निशाना बनाया जा रहा है।

Read More : Radhika Khera Latest Tweet: नतीजों के बाद राधिका खेड़ा ने कसा तंज.. एजाज ढेबर को बताया ‘कका का पंटर’.. कहा, उठ गई भ्रष्टाचार की बारात..

कैसे दिया जा रहा घटना को अंजाम?

Job Jihad Case Raipur : आरोपी सोशल मीडिया और इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी नामों का इस्तेमाल कर लड़कियों से संपर्क कर रहे हैं। उन्हें आकर्षक नौकरियों का झांसा देकर ठगने की कोशिश की जा रही है। इस पूरे मामले की शिकायत रायपुर के सिविल लाइन थाना में की गई है। तेलंगाना के भाजपा विधायक टी. राजा ने भी इस मामले को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। शिकायत में कहा गया है कि कुछ संगठित गिरोह या लोग हिंदू लड़कियों को टारगेट कर रहे हैं और उन्हें बहला-फुसलाकर अपने जाल में फंसा रहे हैं। इस पूरे मामले में पुलिस को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं, और जांच जारी है।

Read More : Train Me Tod Fod Ka Viral Video: ट्रेन के दरवाजे अंदर से थे लॉक, भीड़ ने बरसाएं ईंट-पत्थर, वायरल हो रहा वीडियो देख आप भी हो जाएंगे हैरान

सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता बढ़ी

Job Jihad Case Raipur : पुलिस साइबर सेल को सोशल मीडिया पर इस तरह की गतिविधियों की निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। आम जनता को भी जागरूक रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की गई है। ऐसे मामलों में फंसने से बचने के लिए युवतियों को किसी भी अनजान व्यक्ति से ऑनलाइन संपर्क करने में सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

Related Articles

Back to top button