कवर्धा

पंडरिया से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती भावना बोहरा प्रचंड मतों से जीतेंगी_अध्यक्ष नरोत्तम साहू

भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष नरोत्तम साहू अध्यक्ष ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी श्रीमती भावना बोहरा जी को लोगो का भारी समर्थन मिल रहा है और भारत के प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी से आकर्षित होकर युवा, बुजुर्ग ,महिला ,जुड़ रहे हैं छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी का सरकार बनाने के लिए, और भूपेश सरकार कांग्रेस सरकार लगातार भ्रष्टाचार में लिप्त है इसलिए छत्तीसगढ़ में परिवर्तन जरूरी है नरोत्तम ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी को इसलिए वोट करेंगे की गन्ना किसानों के रिकवरी/प्रोत्साहन राशि सहित समस्त भुगतान में विलम्ब के खिलाफ़ ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ़ ,समस्त गरीब हितग्राहियों को प्रधान मंत्री आवास(ग्रामीण) स्वीकृत नहीं करने के खिलाफ़ जिला में बढ़ते अपराध,जुवा, सट्टा, नशाखोरी,चोरी डकैती के खिलाफ़,पीएससी एवं व्यापम के माध्यम से हुए भर्ती परीक्षाओं में भारी भ्रष्टाचार के खिलाफ,शराबबंदी नहीं किया गया बल्कि गांव-गांव, गली-गली में अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ, पीडीएस चावल घोटाला ,गोबर घोटाला , इस सब से जनता त्रस्त हो गया है, पंडरिया के रोड़ व्यवस्था ठीक नहीं है गांव गांव में रोड़ खराब है एक हाई स्कूल नहीं खुला है ना ही एक बिजली सुचारू रूप से चले इसके लिए ना ही एक सब स्टेशन नहीं बना, यहां तक कुई कुकदुर में कॉलेज भवन नही बना सके, भावना बोहरा जी लगातार सेवा करती आ रहा है लोगो के जुबान पर भावना जी का नाम है जन संपर्क में बहुत ही ज्यादा समर्थन मिल रहा है सब को साथ में ले के चलेंगे,

Related Articles

Back to top button