छत्तीसगढ़
कमरछठ के दिन माँ की गोद हुई सुनी
सबका सन्देश न्यूज़ छत्तीसगढ़ कवर्धा- प्रदेश में आज माताएं अपने संतान की लंबी आयु के लिए कमरछठ (हलष्ठी) व्रत रखी हैं. लेकिन व्रत के दिन ही एक मां की गोद सुनी हो गई. गड्ढे में गिरने से डेढ़ साल के मासूम की मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक, गांव के स्कूल के पास बच्चा खेलते-खेलते गड्ढे में जा गिरा. गड्ढे में पानी भरा हुआ था. जिससे उसकी मौत हो गई. घटना बोड़तरा गांव की है. मृतक बच्चे का नाम गिरीश चंद्राकर पिता मनोज चंद्राकर है. पंडाताराई थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करे-9425569117/9993199117