
कवर्धा छत्तीसगढ़ ये पहल शहर में चर्चा का विषय रही।
पिछले वर्ष 21 एव इस वर्ष 31 मीटर लंबी चुनरी से हुई यात्रा
गत वर्ष प्रारंभ की गई इस चुनरी यात्रा में 21 मीटर लम्बी चुनरी का उपयोग किया गया था।
इस वर्ष 31 मीटर चुनरी से माता का श्रृंगार किया गया।
विकास ने कहा कि आने वाले समय मे इसमें बढ़ोतरी करते हुए भव्यतम रूप से माँ की आराधना हेतु चुनरी यात्रा निकालेंगे।
उक्त कार्यक्रम में बाबा श्री महाकाल भक्त मंडल के विकाश केशरी,आकाश यदु,सुधीर केशरवानी,नीरज चंद्रवंशी,केतुल नाग,अभिषेक आमदे,अंकित देवांगन,राजा,अविनाश गुप्ता, रितेश यदु ,बीरबल साहू,प्रशांत मिश्रा,करन सिंग धर्मी,अंकित चौबे,उमेश साहू, चंद्रा नामदेव, संतोष यादव, दिनेश बर्वे,तुलसी राजपूत,निमेश चंद्रवंशी,रुपेश चन्द्रवंशी,शुभम गुप्ता,विवेक जायसवाल,नितिन नामदेव,बृजेश चंद्रवंशी,अतुल पांडेय,अक्षय केशरी,यकिन ठाकुर,अमित धुर्वे,कपीश तिवारी,अमन बर्वे,गौरांश पाल,लोकेश जायसवाल, नीरज श्रीवास्तव,रामेशवर ठाकुर
दिलीप गहेने,अशोक कौशिक,राजेश मानिकपुरी,त्रिवेणी मानिकपुरी,चंद्रिका रजक,कामता,राहुल,जित्तू,उमेश साहू, रंजीत सिन्हा, जगदीश साहू, भूपेंद्र गौस्वामी, दिनेस साहू सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।