खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईराजनीतिक
उप नेता प्रतिपक्ष दया सिंह को निगम में मिला चेंबर, बधाई देने पहुंचे मेयर नीरज और एमआईसी मेंबर राजू, बजट और सामान्य सभा पर चर्चा भी हुई
उप नेता प्रतिपक्ष दया सिंह को निगम में मिला चेंबर, बधाई देने पहुंचे मेयर नीरज और एमआईसी मेंबर राजू, बजट और सामान्य सभा पर चर्चा भी हुई
भिलाई। नगर निगम भिलाई में अब उप नेता प्रतिपक्ष दया सिंह का भी चेंबर होगा। निगम से उन्हें चेंबर अलॉर्ट हो गया है। चेंबर अलॉर्ट होने के बाद उप नेता प्रतिपक्ष दया सिंह ने पद्भार ग्रहण कर लिया है। उन्हें बधाई देने के लिए नगर निगम भिलाई के मेयर नीरज पाल और एमआईसी मेंबर लक्ष्मीपति राजू एवं पार्षदगन गुलदस्ता लेकर पहुंचे। उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए शहरहित में बेहतर काम करने की संकल्प लिया। इस दौरान दया सिंह ने मेयर नीरज से यह कहा कि, बजट और सामान्य सभा की बैठक जल्द बुलाई जानी चाहिए। ताकि मंथन और चर्चा कर शहर के बेहतर विकास पर फैसले लिए जा सके। इस पर मेयर नीरज ने आश्वास्त किया है बहु जल्द इस संबंध में सभी पार्षदों को सूचना भेज दी जाएगी।