छत्तीसगढ़

थलसेना अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाईन आवेदन 13 फरवरी से प्रारंभ

कवर्धा, 12 फरवरी 2024। भारतीय थलसेना द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के अविवाहित उम्मीदवारों के लिए अग्निवीर सैनिक के पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाईन पंजीयन, आवेदन मंगाए जा रहे है। ऑनलाईन परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवार को 13 फरवरी 2024 से 21 मार्च 2024 तक थलसेना के वेबसाईट ूूण्रवपदपदकपंदंतउलण्दपबण्पद में जाकर पंजीयन, आवेदन करना अनिवार्य है। ऑनलाईन परीक्षा 22 अप्रैल 2024 के बाद होने की संभावना है। यह भर्ती जनरल ड्यूटी, तकनीकी, ऑफिस असिस्टेंट, ट्रेडमैन, महिला सैन्य पुलिस एवं नर्सिग असिस्टेंट के पदों पर की जानी है। इच्छुक उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड, संस्था से 8वीं, 10वीं या 12वीं कक्षा, आईटीआई, इंजीनियरिंग डिप्लोमा उत्तीर्ण हो एवं 31 अक्टूबर 2024 की स्थिति में आयु 17 से 21 वर्ष होना चाहिए। उम्मीदवार की ऊॅचाई, वजन, सीना विभिन्न पदों हेतु अलग-अलग निर्धारित की गई है। उम्मीदवार को चयन हेतु कम्प्यूटर आधारित ऑनलाईन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं चिकित्सा परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा। भर्ती की विस्तृत जानकारी थलसेना के वेबसाईट ूूण्ंतउलतमबनपजउमदजण्बहण्दपबण्पद या सेना भर्ती कार्यालय, रायपुर के दूरभाष क्र. 0771-2965212, 2965213 तथा जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, कबीरधाम से संपर्क कर प्राप्त किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button