8 फरवरी से कर सकते हैं भारतीय सेना भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन

कवर्धा, 07 फरवरी 2024। सेना भर्ती कार्यालय रायपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार सेना में भर्ती के लिए अधिसूचना 08 फरवरी 2024 को इंडियन आर्मी की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध है। सेना में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 08 फरवरी से 21 मार्च 2024 तक खुली रहेगी। आवेदन अग्निवीर जर्नल, तकनिकी, क्लर्क, ट्रेड्समैन दसवीं पास, ट्रेड्समैन आठवीं पास, अग्निवीर महिला (सेना पुलिस), नर्सिंग असिस्टेंस, नर्सिंग असिस्टेंस वेट, सिपाही फार्मा, हवलदार एस.ए.मी और धर्मगुरु के पदों के लिए जारी की गई है। ऑनलाइन परीक्षा 22 अप्रैल 2024 के बाद होने की संभावना है। किसी भी स्पष्टीकरण एवं सहायता के मामले में उम्मीदवार सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के दूरभाष नंबर $91-07712965212, $91-07712965213 पर संपर्क कर सकते हैं। भारतीय सेना में चयन निष्पक्ष, पारदर्शी और केवल योग्यता के आधार पर होता है। दलालों से सावधान रहें।