खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईराजनीतिक

अनियंत्रित होकर ट्रक ट्रेलर जा भिड़ी बाउंड्री वॉल से,ड्राइवर की मौत

भिलाई। जामुल क्षेत्र में नंदिनी रोड देशी शराब भट्टी के समीप आज सुबह अनियंत्रित ट्रक ट्रेलर होर्डिंग पोल को ठोकर मारते हुए सड़क से लगी बाउंड्री वॉल तोड़ता हुआ जा घुसा। इस हादसे में ड्राइवर की घटना स्थल पर  मौत हो गई । बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने ड्राइवर के शव को बाहर निकाला। दुर्घटना में ट्रक ट्रेलर का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। ट्रक ड्राइवर की पहचान अरविंद मनहर पिता खेतराम मनहर (35 वर्ष) निवासी सिंघपाली सारंगढ़ के रूप में हुई है। वह भिलाई में रहकर ट्रक ट्रेल चलाने का काम करता था। दुर्घटना के समय वह सुबह ट्रेलर लेकर जामुल से नंदिनी की तरफ जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में दुर्घटना हो गई। जामुल पुलिस ने बताया कि नंदिनी रोड पर देशी शराब भट्टी जामुल के पास आज सुबह 8.30 के करीब अनियंत्रित ट्रक ट्रेलर क्रमांक सीजी 07 सी ने 7041 होर्डिंग पोल को ठोकर मार दी। इसके बाद ट्रेलर सड़क से लगी बाउंड्री वॉल को तोड़ता हुआ जा घुसा। इस दुर्घटना में ट्रक ट्रेलर ड्राइवर की मौत हो गई। उसके शव को पुलिस द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकल गया।

Related Articles

Back to top button