समय सीमा की बैठक
विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रमों में प्राप्त आवेदनों का शतप्रतिशत निराकरण कराएं – कलेक्टर वसंत
नारायणपुर, 26 दिसम्बर 2023 – साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में कलेक्टर अजीत वसंत ने विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों में प्राप्त आवेदनों का शतप्रतिशत निराकरण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने समीक्षा करते हुए कहा कि शिविरों में आयुश्मान भारत योजना के कार्ड, आधार लिंक कराने सहित केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा चलाया जा रहा है। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा के एलईडी वाहन के माध्यम से जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में पहुंचाई जा रही है। वीडियो को देखाकर ग्रामीणों को सभी योजनाओं से लाभांवित करने के निर्देश दिये। संकल्प यात्रा में राशन कार्ड में नाम जोड़ने, गली निर्माण करने, वनाधिकार पट्टा, नलजल योजना से जोड़ने, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना का लाभ के लिए शिविर में ग्रामीणों को जानकारी देकर आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित करें। जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजन के नोडल अधिकारी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी देवेश कुमार ध्रुव ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार की योजनाओं को गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाई जा सके इसके लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। शिविर में उपस्थित होने के लिए स्वास्थ्य, खाद्य, समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास विभाग, जनपद सीईओ, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और संबंधित एसडीएम को निर्देशित किया गया है।
उन्होने समय सीमा के लंबित प्रकरणों एवं पत्रों की गहन समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समय सीमा मे प्रकरणों का निराकरण करना सुनिश्चित करें ताकि राज्य शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को समय पर मिल सके। उन्होंने जिले में संचालित सभी आश्रम एवं छात्रावासों और विद्यालयों के निर्माण कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होने हैण्डपंप की मरम्मत, जाति प्रमाण पत्र, लोक सेवा केन्द्र की सेवाओं का सतत संचालित करने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया। जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों में बाउंड्रीवॉल का निर्माण, विद्युतीकरण तथा धान खरीदी के लिए बारदाना किसानों को उपलब्ध कराने की समीक्षा की गई। आंगनबाड़ी केन्द्रों में नीति आयोग के निर्देशानुसार स्वीकृत निर्माण कार्य सड़क, स्कूल, आंगनबाड़ी भवनों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक मे राजस्व, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, आदिवासी विकास विभाग, कृषि, महिला एवं बाल विकास, क्रेडा, विद्युत, पशुधन सहित अन्य संबंधित विभागों के कार्यों को पूर्ण कराने अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने जनपद सीईओ और चिप्स के डाटा मेनेजर को निर्देशित करते हुए कहा कि गांव में निवासरत धोबी, दर्जी, माली, मोची, नाई, बुनकर, निक्शा चालक, घरेलू कर्मगार, कचरा बीनने वाले, हाथ ठेला चलाने वाले, फुटकर सब्जी विक्रेता, चाय ठेला लगाने वाले, फुटपाथ व्यापारी, कुली रेजा, जनरेटर लाईट उठाने वाले, केटरिंग में कार्य करने वाले, फेरी वाले, मोटर सायकल मरम्मत करने वाले, आटो चालक जैसे 55 प्रवगों के लिए राज्य सरकार की योजना से जोड़ने के लिए उद्योग विभाग मे पंजीयन करावाएं।
कलेक्टर ने जिले के निर्माण कार्याे की समीक्षा करते हुए कहा कि आश्रम छात्रावास, आंगनबाड़ी केन्द्र तथा विद्यालयों के अधूरे निर्माण भवन को शीघ्र पूर्ण कराएं तथा संबंधित विभाग को सौंपने के निर्देश दिये। जिले के खाद्य अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि धान खरीदी केन्द्रों में बारदाना सहित धान की उठाव समय पर पूरा करें। कलेक्टर ने जिला स्तरीय सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आश्रम छात्रावासों का नियमित रूप से भ्रमण करें, भ्रमण के दौरान निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केन्द्र, उप स्वास्थ्य केन्द्र तथा विद्यालय भवनों सहित निर्माणाधीन सड़क, पुल पुलिया का अनिवार्य रूप से अवलोकन करने के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन अंतर्गत बोरपाल, नेड़नार और बेनूर में किये जा रहे कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण कराए। समय सीमा की बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को कलेक्टर द्वारा विद्युत के दुरूपयोग को रोकने के लिए सपथ दिलाई गई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी देवेश कुमार ध्रुव, अपर कलेक्टर जितेंद्र कुर्रे, एसडीएम नारायणपुर प्रदीप वैद्य, एसडीएम ओरछा अभयजीत मंडावी, जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र झा, उप संचालक कृशि बीएस बघेल, जनपद सीईओ हिम्मतसिंह उईके सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।