छत्तीसगढ़

कोविड-19 से निपटने हेतु किया गया मॉकड्रील

नारायणपुर, 26  दिसम्बर 2023 – कोविड-19 की तैयारियों हेतु छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार कोविड जैसी किसी भी आपात स्थिति से निपटने हेतू तैयारियों का आकलन करने हेतु 24 दिसंबर को स्व. बद्रीनाथ बघेल जिला चिकित्सालय नारायणपुर में मॉकड्रील का आयोजन किया गया, जिसमें डमी मरीज को एम्बुलेंस से कोविंड केयर सेंटर लाया गया तथा उपचार हेतु भर्ती किया गया, जिसमें डाक्टर, स्टाफ नर्स की ड्यूटी लगाई गई है। आक्सीजन कन्सनट्रेटर, आक्सीजन सिलेन्डर, पी.एस.ए प्लांट, मेडिकल गैस पाईप लाईन सिस्टम, पी.पी.ई किट की उपलब्धता का आकलन किया गया। एम्बूलेस की उपलब्धता की जानकारी दी गई जिसमें मुख्य रुप से डॉ. कृतेश नेताम मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. शुभांशु गुप्ता पेथोलॉजिस्ट, डॉ. मनोज कुमार आर्थाेपेडिक सर्जन, राजीव बघेल जिला कार्यक्रम प्रबन्धक एवं जिला अस्पताल के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button