खूंखार भालू घुसा दुकान में, दुकानदार ने ऐसे बचाई अपनी जान, वीडियो हुआ वायरल
कांकेरः छत्तीसगढ़ में भालू का एक कपड़े की दुकान में घुसने का हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो की पूरे इलाके में खूब चर्चा हो रही है. गनीमत रही कि जिस वक्त भालू दुकान के भीतर घुसा, उस वक्त दुकान में कर्मचारी और दुकानदार भी मौजूद था. समय रहते लोग वहां से भाग खड़े हुए, किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई.
मिली जानकारी के अनुसार, कांकेर में फैमिली कलेक्शन नाम की एक कपड़े की दुकान है. शाम करीब 4 बजे दुकान के संचालक ने अपने वर्कर को दुकान के दूसरे कमरे में सामान लेन के लिए भेजा, तब वहां का वाकया देख दुकान कर्मी की हालत टाइट हो गई. दुकान कर्मी ने देखा कि एक बड़ा सा जंगली भालू दुकान के भीतर प्रवेश कर गया है. उसने तुरंत भागते हुए आवाज लगाई और दुकान में मौजूद सभी लोग वहां से भाग खड़े हुए. भालू के दुकान में घुसने का यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. अब यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. भालू के कपड़े की दुकान में घुसने से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है.
दुकान में घुसा भालू
छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्र में या कोई पहली घटना नहीं है, जहां भालू घर या दुकान में प्रवेश किया हो. इसके पहले भी भोजन और पानी की तलाश में जंगल से भालू भटक कर रियासी इलाकों तक पहुंच चुके हैं. इसके पहले मरवाही और कोरबा जिले के गांव में खाने की तलाश में भालू घुसने की कई खबरें सामने आ चुकी है.