खास खबर

ब्रजेश पाठक के निर्देशन में बनने वाली भोजपुरी फिल्म तोहसे अंगानवा गुलजार बबुआ की शूटिंग प्रारंभ मोतिहारी के रामगढवा व आसपास में हो रही शूटिंग देखने उमड रही है भारी भीड

ब्रजेश पाठक के निर्देशन में बनने वाली भोजपुरी फिल्म तोहसे अंगानवा गुलजार बबुआ की शूटिंग प्रारंभ मोतिहारी के रामगढवा व आसपास में हो रही शूटिंग देखने उमड रही है भारी भीड

मोतिहारी। इंदु चंद्रा फिल्म प्रोडक्शन एवं शोभा फिल्म वल्र्ड के बैनर तले बनने वाली भोजपुरी फिल्म तोहसे अंगनवा गुलजार बबुआ की शूटिंग मोतिहारी में प्रारंभ हो गई है। इसकी शूटिंग यहां के रामगढवा और आस पास के क्षेत्र में की जा रही है, जहां शूटिंग देखने के लिए भारी भीड उमड रही है। ज्ञातव्य हो कि इस फिल्म के निर्देशक हिन्दी व भोजपूरी फिल्मों के सुप्रसिद्ध राईटर एवं भोजपुरी फिल्मों के जाने माने निर्देशक ब्रजेश पाठक है जिन्होंने बाक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाली हिन्दी फिल्म एजूकेशन टेरर जैसी कहानी लिखी एवं सबसे बडा हत्यारा जैसे फिल्म के लेखन के साथ ही निर्देशन कर भोजपूरी फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मचा चुके है। अब वे अपनी नई फिल्म तोहसे अंगनवा गुलजार बबुआ के निर्देशन करने में इन दिने बिजी है। इस फिल्म के निर्देशक ब्रजेश पाठक ने हमारे संवाददाता को बताया कि इस फिल्म की निर्माता शोभा देवी है वहीं कार्यकारी निर्माता विमल कुमार मिश्र है। इस फिल्म की खसियत यह है कि पहली बार इस भोजपूरी फिल्म में जहां साउथ के फिल्मों के चर्चित विलेन संदीप मलानी महत्वूपर्ण भूमिका निभा रहे है, वही भोजपूरी सिने जगत के खलअभिनेता बालेशवर सिंह भी अपने बेहतरीन अभिनय का जलवा दिखाते हुए ये दोनो एक्टर इस फिल्म में खलनायकी करते नजर आयेंगे। आप सबकों ज्ञातव्य हो कि इस फिल्म के हिरो राहुल सिंह एवं उदय सिंघानिया, रविष और हिरोईन परी सिंह व दीपांशी तिवारी और मिस आसाम रह चुकी  मानसी साक्य है। इसके अलावा इस फिल्म में शमशीर सिवानी, संजू सोलंकी, जीतू शुक्ला, इंद्रसेन यादव, शैलेश पांडेय, पान मती देवी, गुडिया पांडेय, प्रतिभा शर्मा , गीता पांडे, राधेश्याम वर्मा के अलावा भोजपूरी फिल्म इडस्ट्री के और कई प्रसिद्ध एक्टर्स अपने अभिनय का जलवा दिखायेंगे। फिल्म की प्रोडयूसर शोभा देवी एवं विमल कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि यह एक शुद्ध पारिवारिक व मनोरंजक के साथ ही संदेशात्मक फिल्म है, इस फिल्म में वह सभी चीजें है जो एक सुपरहीट फिल्म के लिए आवशयक होता है। उन्होंने आगे बताया कि जहां इसके गीतकार रस्तम घायल, कृष्णा बेदर्दी है वहीं सभी गानों को संगीतबद्ध किया है अभिषेक चौधरी और पुनीत बिहारी ने। इसके फाईट मास्टर सुयोग रिजाल और डांस डायरेक्टर जनक बहादुर कार्की है तो फिल्म के सभी दृशयों को अपने कैमरे में कैद करने का कार्य प्रसिद्ध कैमरामैन मनीष एस वाला और बिपिन प्रसाद ने किया है। इसके पीआरओ कुलदीप चौरसिया है।

Related Articles

Back to top button