छत्तीसगढ़
किड्स ब्रांड एंबेसडर ऑफ स्वीप। नन्हें बच्चे देंगे मतदाता जागरूकता संदेश।

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
Smart City bilaspur…
जिले के नन्हें बच्चे अब लोगों को मतदान के लिए जागरूक करेंगे। स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता के लिए नन्हें-नन्हें बच्चे वीडियो के जरिए लोगों से मतदान करने की अपील करेंगे। जिला प्रशासन द्वारा किड्स ब्रांड एंबेसडर ऑफ स्वीप प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
प्रतियोगिता में ‘नन्हा मुन्ना राही हूं, स्वीप का सिपाही हूं’ की थीम पर जिले के एक से दस वर्ष तक के आयु वर्ग के बच्चे शामिल हो सकते है। मतदान हेतु अपील करने संबंधी वीडियो तैयार कर जिसमें परिचय, शत-प्रतिशत मतदान, बिलासपुर का अभिमान का उल्लेख हो व्हाट्सप्प नंबर 7489522089 पर 10 नवम्बर तक भेजना होगा।
वीडियो में राजनीतिक दल अथवा प्रत्याशी का उल्लेख नहीं होना चाहिए।