बिहारः खांसी-बुखार से मासूम की तबीयत बिगड़ी तो पटना रेफर किया, एंबुलेंस न मिलने से हो गई मौत | covid-19-due-to-lack-of-ambulance-3-year-old-child-died-in-jehanabad-brsra-nodrj | jehanabad – News in Hindi
जहानाबाद में इलाज के अभाव में मासूम की मौत. (फाइल फोटो)
बिहार में कोरोना वायरस (COVID-19) को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. वहीं प्रदेश की राजधानी से सटे जहानाबाद जिले में एंबुलेंस न मिलने की वजह से 3 साल के मासूम की आज जान चली गई.
सदर अस्पताल के कर्मियों पर लगाया आरोप
अरवल जिले के कुर्था थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी गिरजेश कुमार ने बताया कि उसके 3 साल के बेटे रिशु को कई दिनों से खांसी-बुखार की शिकायत थी. गांव की पीएचसी में इलाज न होने पर उसे अरवल सदर अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने बच्चे की खराब तबीयत को देख उसे जहानाबाद ले जाने की सलाह दी. अरवल से बच्चे को उसके परिजन किसी तरह टेंपो में जहानाबाद सदर अस्पताल लाए. यहां डॉक्टरों ने जब बच्चे की हालत देखी तो परिजनों को उसे पीएमसीएच पटना ले जाने को कहा. गिरजेश कुमार का आरोप है कि रेफर किए जाने के बाद भी उन्हें एंबुलेंस नहीं मिली. गिरजेश ने कहा कि तमाम कोशिशों के बाद भी प्रशासन की ओर से एंबुलेंस का इंतजाम नहीं किया जा सका.
लॉकडाउन की वजह से नहीं मिली एंबुलेंसमासूम रिशु के पिता ने जहानाबाद सदर अस्पताल के कर्मियों के ऊपर आरोप लगाया कि अगर समय रहते उन्हें एंबुलेंस मिल जाती तो बच्चे की जान बच सकती थी, लेकिन प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया. गिरजेश कुमार ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से उन्हें किराए पर निजी गाड़ी नहीं मिली और अस्पताल ने भी एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं की, इस वजह से उनके बेटे की जान चली गई. उन्होंने आरोप लगाया कि बच्चे की मौत के बाद उसके शव को गांव ले जाने में भी अस्पताल प्रशासन ने कोई मदद नहीं की. बाद में स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह बच्चे का शव लेकर वे लोग शाहपुर पहुंचे. इधर, इस मामले को लेकर जिलाधिकारी नवीन कुमार से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी. जो भी दोषी होंगे, उन पर कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें
पटना यूनिवर्सिटी के छात्र रहें तैयार, लॉकडाउन खत्म होते ही तुरंत होगी परीक्षा
COVID-19: तेजस्वी का ऐलान, वर्तमान कार्यकाल तक दान करेंगे 50 फीसदी वेतन
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए जहानाबाद से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 10, 2020, 9:12 PM IST