कलेक्टर डाॅ. भुरे ने किया ग्राम दाबो में निर्माणाधीन जवाहर नवोदय विद्यालय का औचक निरीक्षण निर्माण कार्यो के बारे में प्राप्त की जानकारी
कलेक्टर डाॅ. भुरे ने किया ग्राम दाबो में निर्माणाधीन जवाहर नवोदय विद्यालय का औचक निरीक्षण
निर्माण कार्यो के बारे में प्राप्त की जानकारी
मुंगेली सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज अपने भ्रमण के दौरान जिले के ग्राम दाबो पहुंचे और वहां निर्माणाधीन जवाहर नवोदय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने निर्माणाधीन नवोदय विद्यालय के नक्शे (डिजाइन) का अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होने निर्माण कार्यो की गुणवत्ता, निर्माण कार्य पूर्ण होने की अवधि, कार्यरत मजदूरों की संख्या सहित निर्माणाधीन लाइब्रेरी कक्ष, अध्ययन कक्ष, लैब, आवास, आॅडिटोरियम, वाकिंग पाथवे आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की और उन्होने संबंधितों को 28 फरवरी 2020 तक प्रमुख निर्माण कार्यो को पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री जीपी भारद्वाज, जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य श्री व्हीके गौतम भी मौजूद थे।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100