*बेमेतरा जिला के निषाद समाज के कवियों का हुआ सम्मान*
दिनांक 20/8/2022 दिन रविवार को स्वदेशी भवन शांति नगर रायपुर में बेमेतरा जिला के निषाद समाज के कवियों का आरोहण फाउंडेशन (निषाद समाज के सामाजिक संस्था) ने किया सम्मान। जिले में निषाद समाज के चार कवियों का हुआ सम्मान जिसमें सर्वप्रथम वरिष्ठ कवि दीपक निषाद लाटा भिम्भौरी का सम्मान हुआ। कवि दीपक निषाद जी ने समाजिक रचना प्रस्तुत किया उसके बाद कवि डोमेन निषाद डेविड जी का सम्मान हुआ डेविड जी का छत्तीसगढ़ की संस्कृति को साधे रखने की बात पुरे समाज में चर्चित है। सम्मान की अगली कड़ी में गीतकार व कवि पुरषोत्तम विद्यार्थी का सम्मान हुआ कवि पुरषोत्तम विद्यार्थी जी ने अपने सु मधुर स्वर से सभी को मोहित कर लिया सम्मान की अंतिम कड़ी के रुप में हास्य रस के नवोदित युवा कवि ईश्वर निषाद जी का सम्मान हुआ कवि ईश्वर निषाद जी अपने हास्य कविता पाठ से सभी को खुब हंसाया।