भानूप्रतापपुर ,भानुप्रतापपुर क्षेत्र में हो रही विद्युत की अनियमित आपूर्ति बार-बार लाइट गोल होने , अनियमित विद्युत बिल वितरण Irregular supply of electricity in Bhanupratappur, Bhanupratappur area, frequent light rounding, irregular electricity bill distribution

भानूप्रतापपुर ,भानुप्रतापपुर क्षेत्र में हो रही विद्युत की अनियमित आपूर्ति बार-बार लाइट गोल होने , अनियमित विद्युत बिल वितरण , अनियमित बिजली मीटर रीडिंग के विरोध में कार्यपालन अभियंता विद्युत विभाग भानूप्रतापपुर को शिवसेना द्वारा ज्ञापन सौंपा गया ।ज्ञापन में कहा गया है कि क्षेत्र में हो रहे बार-बार लाइट गोल, बिजली की समस्या का सुधार किया जाए एवं
उपभोक्ताओं को समय पर बिजली बिल वितरित किया जाए जिससे वह सही समय पर बिल पटा सके। एवं प्रतिमाह मीटर रीडिंग लिया जाए ।एवं शासन द्वारा जो भी छूट विद्युत उपभोक्ताओं को दिया जा रहा है उसका फायदा क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं को दिया जाए । अन्यथा शिवसेना द्वारा विद्युत मंडल का घेराव किया जाएगा ।ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से चंद्रमौली मिश्रा , सुनील ध्रुव, राकेश यादव, अनीश न रोटी, शंकु शांडिल्य, राकेश यादव आदि उपस्थित थे। सुनील ध्रुव शिवसेना