BJP leader killed in bullets in Bareilly shot dead police searching for assassins NODAKM UPHS | बरेली में भाजपा नेता की सरेआम गोलियों से भून कर हत्या, हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस | bareilly – News in Hindi
भाजपा नेता की हत्या कर हत्यारे फरार हो गए और यूपी पुलिस हमेशा की तरह हाथ मलती रह गई.
एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय (SSP Shailesh Kumar Pandey) का कहना है कि प्रोपर्टी विवाद (Property Dispute) के चलते सिराजुद्दीन और ईसामुद्दीन पर हत्या (Murder) का आरोप है. जल्द ही घटना में शामिल हमलावरों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
परिजनों के अनुसार, मृतक का नाम यूनुस अहमद उर्फ डंपी था. डिंपी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर उपाध्यक्ष थे. परिजनों ने बताया कि उनका जमीन को लेकर सिराजुद्दीन, ईसामुद्दीन और आसिफ से विवाद चल रहा है. जिसको लेकर 2 साल पहले इन लोगों के खिलाफ बारादरी थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया गया था. आज जब यूनुस अहमद उर्फ डंपी अपने घर के बाहर बैठे हुए थे, तभी सिराजुद्दीन, ईसामुद्दीन, आसिफ और एक अज्ञात युवक आये. इनके हाथों में पिस्टल, रायफल, रिवाल्वर और तमंचा था. उन लोगों ने यूनुस अहमद पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
मृतक यूनुस अहमद उर्फ डंपी. The deceased Younus Ahmad aka Dumpy.
पुलिस ने कहा- प्रॉपर्टी विवाद के चलते हुई हत्याभाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर उपाध्यक्ष यूनुस अहमद उर्फ डंपी की हत्या की खबर लगते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय डॉग स्क्वाड और बारादरी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. शहर के सभी थानों की पुलिस ने सभी जगह नाकेबंदी कर दी, ताकि हत्यारों को पकड़ा जा सके. लेकिन, हत्यारे वारदात को अंजाम देकर और पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरार हो गए. वहीं, घटना स्थल पर पहुंचे एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय का कहना है कि प्रोपर्टी विवाद के चलते सिराजुद्दीन और ईसामुद्दीन पर हत्या का आरोप है. जल्द ही घटना में शामिल हमलावरों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
हत्या की खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी.
और हाथ मलती रह गई यूपी की मुस्तैद पुलिस
गौरतलब है की आज ही पीएम मोदी ने 3 मई तक लॉक डाउन की घोषणा की है. उन्होंने ये भी कहा था इस बार लॉकडाउन में पहले से ज्यादा सख्ती बरती जाएगी, लेकिन उसी सख्ती के बीच आज उन्हीं की पार्टी के एक नेता की हत्या कर दी गई. जो ये बताती है की पुलिस कितनी मुस्तैदी से काम कर रही है. पुलिस की इस चाक चौबंद व्यवस्था में भी बदमाश हत्या की वारदात करके फरार हो जाते हैं और पुलिस हर बार की तरह इस बार भी हाथ मलती रह गई.
बांद्रा की घटना पर अखिलेश का ट्वीट- अमीरों को जहाज से विदेशों से ला सकते हैं, तो गरीबों को ट्रेनों से क्यों नहीं?
Lockdown बढ़ने के बाद सख्त हुई प्रयागराज पुलिस, आवाजाही पूरी तरह ठप
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए बरेली से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 15, 2020, 2:21 AM IST