खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईराजनीतिकस्वास्थ्य/ शिक्षा

कबीरधाम के गांवों में 10 प्राथमिक स्कूल खोलने बीएसपी ने दिया चेक

कबीरधाम के गांवों में 10 प्राथमिक स्कूल खोलने बीएसपी ने दिया चेक

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग (सीएसआर) विभाग ने कल 6 मार्च को जिला कबीरधाम के दूरस्थ ग्रामों में 10 प्राथमिक शाला खोलने के लिये कबीरधाम के जिलाधीश को उनके कार्यालय में 114.8 लाख रूपये की राशि का चेक प्रदान किया है। जिला कबीरधाम के जिलाधीश जन्मेजय मोहबे को कल 10 अतिरिक्त स्कूलों के निर्माण हेतु भिलाई इस्पात संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग द्वारा 114.8 लाख रूपये की राशि का चेक सौंप कर शालाओं के निर्माण के लिये स्वीकृति प्रदान की गई है। इस अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र के सीएसआर विभाग से महाप्रबंधक एस शिवराजन, वरिष्ठ प्रबंधक सुशील कामड़े एवं शिक्षा विभाग से जिला शिक्षाधिकारी एम के गुप्ता उपस्थित थे।

भिलाई इस्पात संयंत्र के तत्वाधान में निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग द्वारा जिला कबीरधाम के दूरस्थ ग्रामों में प्रथम चरण में वर्ष 2022-23 में 10 प्राथमिक शालाओं का निर्माण कराया गया था और इसके लिये सहयोग राशि प्रदान की गई थी। जनपद पंचायत जिला  बीरधाम द्वारा प्रथम चरण में 10 स्कूलों के निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इसी कड़ी में द्वितीय चरण में भिलाई इस्पात संयंत्र ने निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व गतिविधियों के तहत 10 और शालाओं के निर्माण के लिये राशि प्रदान की है। भिलाई इस्पात संयंत्र अपनी  निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व गतिविधियों के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, स्वरोजगार योजनाओं, ग्राम विकास, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, सार्वजनिक शौचालय, पर्यावरण संरक्षण आदि सार्वजनिक हितों के विकास कार्यों में अपना सहयोग प्रदान करता है। भिलाई, दुर्ग के साथ जिला बालोद, नारायणपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर सहित प्रदेश के अनेक जिलों में सहयोग करता रहा है।

Related Articles

Back to top button