खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
दुर्ग में लगातार दूसरे दिन हादसे से बच्चे की गई जान: भिलाई में ढाई साल के बच्चे की मौत… कार से टकराकर जमीन में गिरा बच्चा, पत्थर से सिर में लगी चोट, मौके पर हो गई मौत
दुर्ग में लगातार दूसरे दिन हादसे से बच्चे की गई जान: भिलाई में ढाई साल के बच्चे की मौत… कार से टकराकर जमीन में गिरा बच्चा, पत्थर से सिर में लगी चोट, मौके पर हो गई मौत

भिलाई। भिलाई के शास्त्री नगर में एक दर्दनाक हादसा हुआ। जिसमें ढाई साल के बच्चे की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, पंचमुखी हनुमान मंदिर कैम्प-1 के ठीक सामने सागर सोनी की मृत्यु पत्थर से टकराने से हो गई। दरअसल सागर सोनी के बड़े पिता जब रात को घर वापस लौटे और जब वह अपनी गाड़ी को व्यवस्थित कर रहे थे। तभी पीछे से सागर सोनी दौड़ते हुए आया और बड़े पापा कहकर चिल्लाने लगा जैसे ही उनके बड़े पिता ने ब्रेक मारा और वह टकराकर जमीन में गिरा। जीसे उसका सर पत्थर में टकराया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए भेजा है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है। ये घटना वैशाली नगर थाना क्षेत्र की है।