खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईराजनीतिक

जीई फाउंडेशन समाज में दे रहा अनुकरणीय योगदान: चाको

भिलाई। समाज सेवी संगठन गोल्डन एम्पथी (जीई) फाउंडेशन की साल भर की गतिविधियों से संदर्भित स्मारिका का विमोचन सोमवार को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के उपमहानिरीक्षक थॉमस चाको ने एक संक्षिप्त किंतु गरिमामय समारोह में किया। जीई फाउंडेशन की यह 8 वीं स्मारिका थी। इस दौरान फाउंडेशन के संयोजक प्रदीप पिल्लई ने संस्था के कार्यों से उपस्थित लोगों को अवगत कराते हुए बताया कि समाज के वंचित व गरीब तबके के बच्चों के अलावा दिव्यांग बच्चों के कल्याण के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। मुख्य अतिथि श्री चाको ने फाउंडेशन के कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि भिलाई आने के बाद उन्हें जीई फाउंडेशन की गतिविधियों में शामिल होने का मौका मिला और वहां जिस समर्पण से सारे लोग मिल कर समाजसेवा में अपना योगदान दे रहे हैं, वह अनुकरणीय है।  वहीं इस मौके पर उपस्थित एसएसबी के द्वितीय कमान अधिकारी बांके बिहारी ने कहा कि जीई फाउंडेशन ने समाजसेवा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है और उम्मीद है कि भविष्य में भी यह संगठन ऐसे ही अपना योगदान देते रहेगा। इस दौरान जीई फाउंडेशन की ओर से अजित सिंह, श्रीमती मृदुल शुक्ला, डॉ. ज्योति पिल्लई और मोनिका सिंह भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button