
कवर्धा,,हडताल पर जानें सौंपा गया ज्ञापन
हडताल पर जानें सौंपा गया ज्ञापन
वन विभाग के कर्मचारी गण 1 फरवरी से चार सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर जा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरे छत्तीसगढ़ प्रांत में इसकी तैयारी कर ली गई है उक्त हड़ताल प्रदेश व्यापी आंदोलन होगा। इसी कड़ी में जिला कबीरधाम के पदाधिकारियो द्वारा वनमंडल के मुखिया श्री चूड़ामणि सिंह को हड़ताल पर जाने का ज्ञापन सौंपा गया। कर्मचारी संघ के पदाधिकारियो द्वारा ज्ञापन सौंपने के पूर्व हड़ताल के संबंध में रूपरेखा बनाया तथा इसकी सफलता के लिए प्लानिंग किया गया। वन कर्मचारी संघ के इस हड़ताल की सूचना विधिवत जिलाधीश कबीरधाम, पुलिस अधीक्षक कबीरधाम, अनुविभागीय अधिकारी कवर्धा को भी दिया गया। हड़ताल के दौरान धरना स्थल राजीव गांधी पार्क कवर्धा राजमहल चौक में कर्मचारी धरने पर प्रतिदिन बैठेंगे।
ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान जिला अध्यक्ष परसराम चंद्राकर, ज्ञानेश्वर आनंद, सचिन राजपूत , भोलाराम साहू, लालचंद साहू, सनत मिश्रा, ललित यादव, रवि टंडन,मयकुल मंडावी ,ओमप्रकाश पात्रे , दानुराम कावरे सहित संगठन के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।