छत्तीसगढ़

नए भारत की नई पहचान बिलासपुर-उसलापुर आधुनिक रेल फ़्लाईओवर का निर्माण। बिलासपुर-उसलापुर के मध्य 10.4 किमी लंबी आधुनिक रेल फ़्लाईओवर का निर्माण कार्य अंतिम चरण पर। निर्माण पूरा होते ही गाड़ियों की समयबद्धता सुनिश्चित होगी, यात्री कम समय में अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे।

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
स्मार्ट सिटी बिलासपुर,,,
रेलवे प्रशासन द्वारा गाड़ियों के क्रास मूमेंट की समस्या के समाधान, गाड़ियों का गतिशील परिचालन व समयबद्धता सुनिश्चित करते हुये गाड़ियों की संरक्षित परिचालन की दिशा में बेहतर कार्य करते हुये आधुनिक अधोसंरचना विकास के अनेक कार्य किए जा रहे हैं।

मंडल के बिलासपुर से उसलापुर स्टेशनों के मध्य 10.4 किमी लंबी रेल फ़्लाईओवर का निर्माण कार्य तीव्र गति से कराये जा रहे हैं।
फ़्लाईओवर के निर्माण के साथ ही ओवर हेड लाइन का शिफ्टिंग जैसे सभी महत्वपूर्ण कार्यों को पूरा कर लिया गया है। लाँग वेलडेड रेल लगाने का कार्य अंतिम चरण में है। इसे अतिशीघ्र पूरा कर लिया जाएगा। कमिशनर रेलवे सेफ़्टी के निरीक्षण पश्चात इस पर गाड़ियों का परिचालन अतिशीघ्र प्रारम्भ होगा।
वर्तमान में गाड़ियों को कटनी दिशा की ओर जाने में पूरे बिलासपुर यार्ड को क्रास करना पड़ता है जिसमें काफी समय लगता है।
इसके साथ ही समय तक रायपुर से बिलासपुर व बिलासपुर से रायपुर दिशा की ओर आने जाने वाली गाड़ियों को नियंत्रित करना पड़ता है। जिससे गाड़ियों की समयबद्धता प्रभावित होती है।
कार्य के पूरा होते ही बिलासपुर से कटनी दिशा की ओर जाने वाली सभी गाडियाँ इस मार्ग से अविलंब उसलापुर होते हुये कटनी दिशा की ओर जाने लगेगी साथ ही बिलासपुर-रायपुर-बिलासपुर दिशा की गाड़ियों को नियंत्रित नहीं करना पड़ेगा। इससे गाड़ियों की समयबद्धता बढ़ेगी तथा आने वाले दिनों में इसका सीधा लाभ यात्रियों को कम समय में अपने गंतव्य तक पहुँचने के रूप में मिलेगी।
बिलासपुर और उसलापुर को ट्विन सिटी के रूप में विकसित होने में सहायता मिलेगी साथ ही उसलापुर स्टेशन में यात्री सुविधा विकास के साथ ही व्यापारिक गतिविधियों का बेहतर संचालन करने में मदद मिलेगी।

यह अधोसंरचना विकास नए भारत की नई पहचान का सर्वोत्तम उदाहरण भी सिद्ध होगा।

Related Articles

Back to top button