विकसित भारत संकल्प यात्रा से जुड़ते जा रहे लोग, योजनाओं का मिल रहा है फायदा। तीसरे दिन शिविर में 6640 लोग हुए शामिल। कल सुबह आत्मानंद स्कूल तारबाहर और दोपहर को सामुदायिक भवन हेमूनगर में शिविर।
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
स्मार्ट सिटी बिलासपुर,,,
भारत सरकार द्वारा विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों एवं योजनाओं को समाज के अंतिम छोर तक पहुंचाने के लिए शुरू किए गए विकसित भारत संकल्प यात्रा से लगातार लोग जुड़ते जा रहे हैं। यात्रा के तहत लगाए जा रहे शिविर में रोजाना हजारों की संख्या में हितग्राही योजनाओं का लाभ पाने पहुंच रहे है। यात्रा के तीसरे दिन बिलासपुर में आयोजित पंडित लालबहादुर शास्त्री स्कूल और घोड़ादाना स्कूल में आयोजित शिविर में 6640 लोग शामिल हुए।
शिविर में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 322, आयुष्मान कार्ड के लिए 364, आधार कार्ड के लिए 200 प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लिए 553, पीएम आवास के लिए आज 1575 लोगो ने आवेदन दिया। शिविर में 1481 लोगो ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया इसके अलावा अन्य योजनाओं के लिए भी हितग्राही आवेदन देने पहुंचे और स्टालों का भ्रमण किए। विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित 26 हितग्राहियों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत अपना अनुभव साझा किया।
शिविर में विश्वकर्मा योजना, आयुष्मान भारत, नल-जल मिशन, पीएम आवास योजना, स्टार्टप योजना, मुद्रा लोन योजना, पीएम स्वनिधि योजना जैसी केन्द्रीय योजनाओं की जानकारी दी गई व लाभ लेने के लिए आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कराई गई।
शिविर में आए हितग्राहियों ने बताया कि यहां आने से उन्हे शासन की बहुत सी महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी मिली है, जिसका लाभ अब उन्हे मिलेगा।
शिविर में उपस्थित जनसमूह को भारत को पूर्ण रूप से विकसित बनाए जाने को लेकर शपथ भी दिलाया गया।
19 दिसम्बर को आत्मानंद स्कूल तारबाहर और हेमूनगर में शिविर कल 19 दिसम्बर को सवेरे 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक स्व.शेख गफ्फार आत्मानंद स्कूल तारबाहर और दोपहर 1.30 बजे से शाम 6 बजे तक यादव समाज सामुदायिक भवन हेमूनगर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर का आयोजन किया गया है।