छत्तीसगढ़

तलवार लहराकर डराने वाले को कोनी पुलिस ने किया गिरफ्तार

तलवार लहराकर डराने वाले को कोनी पुलिस ने किया गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट।
✨🔶 आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की कार्यवाही ✨🔶

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार अपराध व अपराधियों के अवैधानिक कृत्यों में अंकुश लगाने व उनके विरुद्ध त्वरित कार्यवाही करने के अनुक्रम में थाना कोनी पुलिस को दिनांक 01/12/2025 को जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त् हुआ कि ग्राम सेमरताल धान मंडी के सामने में एक व्यक्ति अपने हाथ में तलवार लहराकर आने जाने वाले लोगो को डरा धमका रहा है कि सूचना तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु हमराह स्टाफ ,गवाह के रवाना होकर मुखबीर के बताये स्थान में जाकर घेराबंदी कर आमजनों को तलवार लहराकर भयभीत करने वाले व्यक्ति को पकड़ा गया पुछताछ करने पर उसने अपना नाम जय प्रकाश मानिकपुरी पिता स्व रामायण दास उम्र- 39 वर्ष निवासी ग्राम सेमरताल थाना कोनी जिला बिलासपुर का रहने वाला बताया जिससे समक्ष गवाहन एक लोहे का तलवार जिसकी कुल लम्बाई 34 इंच, तलवार का फल के सामने का भाग तेज नुकीला बरामद किया गया, आरोपी जय प्रकाश मानिकपुरी को नोटिस दिये जाने पर बरामद लोहे के तलवार के संबंध में कोई कागजात नहीं होना लेख किया ।जिसे मुताबिक जप्ती पत्रक समक्ष गवाहन जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना कोनी में अपराध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया कोनी पुलिस द्वारा निरंतर निगरानी, सूझबूझ एवं कड़ी मेहनत से घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर रिमांड में जेल भेजा गया।

🚨 कोनी पुलिस की जनअपील

सभी नागरिकों से निवेदन है कि —
👉 अवैध कार्य में लिप्त अपराधियों की सूचना तुरंत स्थानीय थाना या डायल 112 पर दें।

Related Articles

Back to top button