छत्तीसगढ़
सुषाभ चौक पर नारियल फेंक में युवकों ने भाग लिया
सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ तिल्दा-नेवरा- हरेली पर्व पर अनेक गांवों के साथ-साथ सुभाष चौक नेवरा में नारियल पर युवाओं ने दांव लगाया। नारियल को दूर तक फेंकने, फोड़ने आदि पर हार-जीत की बाजी लगाई गई। इसके अलावा युवा कई तरह की शर्त लगाकर एक-दूसरे को हराने की कोशिश में लगे रहे।
इस अवसर पर सेर सपाटा संघ की तरफ से नाश्ते-पानी की व्यवस्था पंडित मालू राम शर्मा के निवास पर की गई। कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश महामंत्री राम गिड़लानी, पार्षद दीपक राठी, मनोहर गृहणी, देवादास टंडन, भीमसेन भोजवानी, सुनील सोनी, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, ओम गोयल, शंकर शर्मा, शिव अग्रवाल, सीताराम अग्रवाल, रवि गांधी, सेर सपाटा संघ के सभी सदस्य सहित नगर के गणमान्य सहित युवा शामिल थे।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117