छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बौद्ध धम्मगुरू की रिहाई के लिए तिब्बतियों की पदयात्रा का स्वागत

भिलाई। बौद्ध धम्म गुरू पंचेन लामा की रिहाई के लिए 25 अप्रैल को नागपुर से तिब्बत के 11वें पंचेन लामा की चीनी कैद से रिहाई की मांग को लेकर तिब्बती महिला संगठन पदयात्रा कर रही है। नागपुर से निकली पदयात्रा 5 मई को भिलाई पहुंची, यहां पर पदयात्रियों का महामानव मल्टीपर्पस सोसायटी भिलाई द्वारा स्वागत किया गया। भिक्षु संघ का स्वागत फल एवं फूल भेंटकर किया गया। पैदल यात्रा में 130 लामा शामिल है। पदयात्रा का समापन 6 मई को रायपुर में हुआ। पदयात्रा का नेतृत्व तिब्बत वुमेन्स एसोसिएशन सेंट्रल एजुकेटिव कमेटी की ज्वाईंट सेके्रटरी डोलमा तसेरेंग (धर्मशाला) कर रही है। इसमें छत्तीसगढ़ उड़ीसा, महाराष्ट्र के तिब्बती शामिल है। पैदल यात्रा में संस्था के पदाधिकारी, आशीष चौहान, शुभम रामटेके, गौतम खोब्रागढ़े,प्रवीण वासनिक, मृदुल निर्मल, गिरीश गनवीर, मोन्टी, अरविन्द रामटेके, दिक्षांश बंसोड़, बुद्ध कुमार निरापुरे, अनीता मेश्राम, संगीता पटेल, श्रद्धा श्यामकुंवर, रोशन साहू, गिरीश खापर्डे, प्रतीक्षा, अरिवन्द रामटेके व अन्य लोग शामिल थे। उपरोक्त जानकारी आशीष चौहान ने दी।

Related Articles

Back to top button