छत्तीसगढ़

ग्राम गिरधारी कांपा में, आज 23/09/2020 राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया

ग्राम गिरधारी कांपा में, आज 23/09/2020 राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया ।

कबीरधाम जिले के कुंडा के ग्राम गिरधारीकांपा में आज” राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस” मनाया गया।ग्राम गिरधारीकांपा की, मितानिन दीदी -श्रीमती मंटोरा राजू माथुर व टीम ,घर -घर जाकर बच्चों को कृमि मुक्ति का दवा खिलाया।और सभी बच्चों महिलाओं, किसानों को कृमि बिमारी के बारे में बताया, कैसे इस गंभीर बिमारी से बचा जाये, उसका उपाय बताया । कृमि पेट के आंतों में पाया जाता हैं। पाचन तंत्र से जुड़ी गंभीर बिमारी है। इससे बच्चा कुपोषण व कमजोर हो जाता हैं, अक्सर देखा गया है कि गांव में गीली जमीन में किड़ो के अण्डे ज्यादा समय तक रह पाते हैं,और सूखे समय में धुप से किड़ो के अण्डे मर जाते हैं बताया मितानिन दीदी जी ने, गांव के 190 बच्चों को कृमि दवा खिलाया हैं। ग्राम गिरधारीकांपा के सरपंच श्रीमती रिना बाई भास्कर व राष्ट्रीय पेन्टिग अवार्ड्स विजेता श्री बलवीर गजानंद स्वाभिमानी , भाई नगेन्द्र नेहरू युवा केंद्र गिरधारी कांपा व ग्राम के सभी ग्रामवासी उपस्थित थे ,बच्चे बड़े उत्साह से दवा खाये। और मितानिन दीदी जी ने सभी बच्चों को मुंह में मास्क लागा कर खेलने की हिदायत दी ,और मास्क लागाना स्टाईल बनालो कहा सभी बच्चों को।

Related Articles

Back to top button