छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कलेक्टर जनदर्शन के 71 आवेदन लंबित, आयुक्त ने किया अधिकारियों को तलब

दुर्ग / निगम आयुक्त सुनील अग्रहरि ने आज अपरान्ह 3:00 बजे निगम के लोक कर्म  विभाग, राजस्व विभाग, विद्युत विभाग, जलगृह विभाग व जन कल्याण योजना के अधिकारियों को तलब किया । उन्होंने बैठक में  अधिकारियों से कहा अभी भी शासन से, कलेक्टर जनदर्शन के, और अन्य प्रकार के आवेदनों का आॅन लाईन निराकरण किया जाना है अभी भी जनहित व जनकल्याणकारी प्रकरणों के आवेदन लंबित है। जिला कलेक्टर अंकित आनंद व्दारा प्रकरणों को जल्द निराकरण करने कहा गया है।

उन्होंने कहा निर्वाचन कार्य संपन्न होने के बाद आप सभी अपने विभाग के सभी लंबित प्रकरण निराकृत करें । उन्होंने कहा पेंशन आई.सी.आ.सी.आई बैंक संबंधी एकाउंट closing का निराकरण करें । बैंक में जितने खाते है सबसे पहले उन खातों के आधार लिंक है उन्हें लिंक से हटवाएं । हितग्राहियों के जो भी existing account होगा, उसमे आधार सीड कराकर kyc करवायें । पूर्व के जो पैसे icici के एकाउंट में होगा उसको हितग्राहियों के existing account rtgs करायें । Service Level Benchmarking पोर्टल में समस्त जानकारी प्रविष्ट किये जाने हेतु इस वर्ष 30 अप्रैल तक समय सीमा निर्धारित की गई है।


इसके अलावा उन्होंने  राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, लेखा शाखा, जल प्रदाय विभाग, उपरोक्त एक्सल फ़ाइल के अनुसार आपने विभाग से संबंधित समस्त जानकारी संकलित कर डाटा सेंटर में प्रस्तुत करने निर्देश दिये। बैठक में कार्यपालन अभियंता ए के दत्ता,  प्रमुख कार्यपालन अभियंता राजेश पाण्डेय,  सहायक अभियंता आर के जैन, टी के देव, जितेन्द्र समैया, प्रभारी सहायक  अभियंता जगदीश केशरवानी, उप अभियंता राजकिशोर पालिया, ए आर रहंगडाले, गिरीश दीवान, राजेन्द्र ढबाले, भीमराव, अंकुर अग्रवाल,  विनोद मांझी,  आसमा डहरिया,  अर्पणा सेलारे, स्वाति महलवार, भारती ठाकुर, राजस्व अधिकारी आर के बंजारे, सहायक  राजस्व अधिकारी प्रकाशधर दीवान, स्थापना लिपिक  राजेन्द्र साहू, भुवनेश्वर सिन्हा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button