छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने स्कूल के पास संचालित पान ठेला पर कार्रवाई के दिए निर्देश

दुर्ग। प्रति सोमवार को आयोजित होने वाले कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम में कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने जिले के विभिन्न स्थानों से आवेदन लेकर पहुंचे लोगों की समस्याएं सुनी और संबंधित विभागों को शीघ्र कार्यवाही करने के लिए आवश्यक पहल करने को कहा। जनदर्शन में आज 140 आवेदन प्राप्त हुए।

नगर पालिक निगम दुर्ग क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड न.ं11 के वार्डवासियों ने आवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि पिछले 40 वर्षो से वार्ड 11 में निवास करते हैं। घरों के पीछे 13 वर्ष पहले से नाली का निर्माण किया गया है, जिससे घरों का पानी निस्तारित होता था, परंतु उक्त जमीन मालिक द्वारा नाली को पाटकर अतिक्रमण कर लिया गया है, जिससे घरों का पानी निस्तार नही हो पा रहा है। नाली का गंदा पानी एक जगह इकठ्ठा हो जाने के कारण वार्डवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी प्रकार तकियापारा निवासी ने स्कूल परिसर से लगे पान ठेला को हटाने आवेदन दिया। तकियापारा वार्ड में प्राथमिक एवं हाईस्कूल का संचालन होता है। स्कूल परिसर से कुछ दूरी पर ही पान ठेला संचालित है। पान ठेले में सिगरेट, तम्बाकू खाने वाले असामाजिक तत्वों का जमावाड़ा लगा रहता है, चूंकि पास में ही स्कूल का संचालन होता है जिससे कारण छात्राओं पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ सकता है। कलेक्टर ने उनकी समस्या को संज्ञान में लेते हुए नगर निगम दुर्ग को निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।ग्राम बटरेल के किसानों ने अपने भूमि की मुआवजा राशि की मांग की। ग्राम बटरेल धमधा मार्ग में शासन द्वारा सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया गया, जिसमें आधी भूमि किसानों की थी। आज दिनांक तक उनकी भूमि की मुआवजा राशि प्रदान नही की गई है, जिसके कारण उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में संबंधित कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत किया गया था, किंतु संतोष जनक जवाब प्राप्त नही हुआ। इस पर कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button