यातायात सड़क सुरक्षा माह में छग श्रमजीवी पत्रकार संघ ने निभाई अपनी भागीदारी
दुर्ग :- दुर्ग जिला प्रशासन द्वारा दुर्ग जिले में 1 फरवरी से 28 फरवरी तक सड़क सुरक्षा माह की घोषणा की गई है , जिसके अंतर्गत मोटरसाइकिल चालकों को हेलमेट के लिए जागरूक करने का अभियान चलाया जा रहा है । इसके साथ ही हेलमेट नहीं पहनने वालों के खिलाफ लगातार चालान करने की कार्यवाही की जा रही है । दुर्ग जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के इस अभियान को सफल बनाने के लिए अब छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला दुर्ग भी कदम से कदम मिलाकर अपनी भागीदारी निभाने मैदान में उतर आया है । आज इसी क्रम में एक सराहनीय पहल करते हुए छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला दुर्ग के तत्वाधान में जिले भर के पत्रकारों को हेलमेट का वितरण किया, यातायत सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत रेलवे स्टेशन के सामने होटल वाणी रेस्टोरेंट में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जहा बड़ी संख्या में पत्रकारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ।
इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग उपस्थित रहे, आयोजन की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेंद्र शुक्ला ने की, अति विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम अनुराग झा, यातायात उप पुलिस अधीक्षक दुर्ग सतीश ठाकुर, विशेष अतिथि हरिओम प्रकाश सोनी वरिष्ठ समाजसेवी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम को आयोजित करने में समाजसेवी हरिओम सोनी का विशेष भूमिका रही ।
छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द अवस्थी के निर्देश पर और दुर्ग संभाग अध्यक्ष छगन साहू के मार्गदर्शन और छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ दुर्ग के जिला अध्यक्ष ललित साहू व महासचिव वैभव चंद्राकर के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में दुर्ग पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग ने दीप प्रवज्जलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की ।
श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला दुर्ग द्वारा अतिथियों के स्वागत व अभिनंदन किया जिसके पश्चात् ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने पत्रकार संघ द्वारा आयोजित इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि अपने 25 वर्ष के कार्यकाल में पहली बार ऐसा मौका आया है, जब पत्रकार जगत के द्वारा पुलिस प्रशासन के सहयोग के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं जो बहुत ही सराहनीय पहल है।
दुर्ग जिले के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने आयोजन को संबोधित करते हुए कहा कि इस आयोजन के बाद पत्रकार जगत से जुड़े लोग भी हेलमेट की अनिवार्यता को प्राथमिकता देंगे व स्वयं इसका उपयोग करेंगे और साथ अन्य लोगों को भी अपने समाचार के माध्यम से हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित भी करेंगे ।
दुर्ग रेंज पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग ने आयोजन को संबोधित करते हुए पत्रकारों से कहा कि ऐसे बहुत कम मौके आते हैं जब पत्रकार जगत व पुलिस प्रशासन एक साथ , एक जगह , एक राय होकर , एक मिशन को कामयाब करने के लिए एक मंच पर साथ आते हैं, और यह मौका आज छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के साथ दुर्ग जिला पुलिस प्रशासन को मिले सहयोग के बाद संभव हो पाया है । श्री गर्ग ने भी इस आयोजन की सराहना करते हुए बताया कि अपने कार्यकाल में यह पहली बार देख रहे है, जब सामाजिक हित को लेकर पत्रकार व पुलिस प्रशासन एक साथ काम कर रहे हैं ।
कार्यक्रम के अंत में ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने बाइक चलते समय हेलमेट की अनिवार्यता व कार चलाते समय सीट बेल्ट के उपयोग को लेकर उपस्थित पत्रकार समूह व अधिकारियों को सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन किया जाने की शपथ भी दिलाई ।
तत्पश्चात दुर्ग पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग , दुर्ग पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला , ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने सभी उपस्थित पत्रकारों को हेलमेट का वितरण किया।
पत्रकारों की रही उपस्थिति
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार वीणा दुबे ने किया । कार्यक्रम में उपस्थित प्रमूख रुप से इंडिया न्यूज़ से वैभव चंद्राकर , नेटवर्क 10 न्यूज़ से शमशेर खान, रफ्तार मीडिया से प्रशांत सिंह , ANB न्यूज़ से मनोज देवांगन , छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ से संतोष देवांगन , सीजी क्राइम न्यूज़ अनिल साहू, केवीपी न्यूज़ से दीपमाला सिन्हा , छत्तीसगढ़ वॉच से रामकुमार यादव , स्ट्रेल क्रॉनिकल से शैलेंद्र कुमार निर्मल , दबंग केसरी से हेमंत उमरे , अनंत सीजी टाइम्स से लोकेश्वर सिंह ठाकुर , प्रमोदन न्यूज़ से अकलेश कुमार कोरी , अमृत संदेश से दिनेश पुरवार , ज्योतिष का सूर्य से नरेश विश्वकर्मा , साधना न्यूज़ पाटन से हेमलता निषाद , सीजी मितान पाटन से कल्याणी साहू, थॉमसन न्यूज़ से राफेल थॉमस , पीपल्स समाचार से शैलेंद्र कुमार साहू , धारा न्यूज़ से गुलाब देशमुख , नवभारत से खोमेंद्र कुमार साहू हरीभूमि से दिलीप कुमार साहू , शाश्वत कलम से राजेश प्रसाद , छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़ से डॉक्टर नौशाद सिद्दीकी , , सबका संदेश से विजेंद्र टंडन , छत्तीसगढ़ टाइम से कुंवर सिंह चौहान , नवभारत से राजा स्वर्णकार , नई दुनिया से अमन कुरैशी, साधना न्यूज़ धमधा से निकेत ताम्रकार , खबर भारत से विकास तिवारी , खबर समाचार 24 से सुशीला वाल्दे , जनता की कलम से श्लेष कुमार शुक्ला , भिलाई स्पीड न्यूज से भक्ति कौर , दबंग केसरी से रवि सेन , जनधरा से अश्वनी जांगड़े पूरब टाइम्स से हामिद खान उपस्थित रहे ।