कवर्धा

पेंशनधारियों के लिए वंदन योजना में है भ्रमिक्ता स्पष्टीकरण दें?

सरकार की वंदन योजना में प्रारूप पांचवा की दूसरा बिंदु को स्पष्ट करें,है भ्रमिकता?- रवि मानिकपुरी

छत्तीसगढ़ कवर्धा पण्डरिया- प्रदेश में बीजेपी सरकार की प्रथम योजना के आते ही वंदन योजना के तहत मिलने वाली योजना पर प्रारूप पांचवा के दूसरा बिन्दु पर छात्र नेता रवि मानिकपुरी ने सवाल उठाया है।
छात्र नेता का कहना है की सरकार यह स्पष्ट करें की पेंशन मिलने वाली महिलाओं को पेंशन की राशि के अतिरिक्त एक हजार रूपये वंदन योजना का मिलेगा की नहीं क्योंकि इनके वंदन योजना के प्रारूप पांचवा के दूसरे बिंदु में असामंजस्य की स्थिति उत्पन्न हो रही है?

देखें एक नजर-

. प्रथम पात्र महिलाओं को रूपये 1000/- का भुगतान डीबीटी के माध्यम से

. द्वितीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम विभिन्न पेंशन योजनाओं से पेंशन प्राप्त करने वाली महिलाओं को रु.1000/- से कम पेंशन राशि प्राप्त होने से शेष अंतर की राशि का भुगतान।

वंदन योजना के अंतर्गत क्या सरकार की वायदे के अनुसार पेंशन के अतिरिक्त 1000 रूपये का पूर्ण राशि आम लोगों को मिल पायेगा की यह एक भ्रमिक्ता के रूप में प्रदर्शित होगा।
अगर लाभवन्ति को पूर्ण रूप से राशि मिलने वाली है तो भ्रमिक्ता वाली शब्द को प्रारूप पांचवा से हटा दें। और सही शब्द को अंकित करें।

क्या? सरकार पेंशनधारी और अन्य को सामान माप में रखती है या दोनों की माप अलग अलग है?

क्या एक हजार के मध्य की राशि मिलकर एक हजार मिलेगी या एक हजार से अधिक।

Related Articles

Back to top button