ईवीएम की मतगणना और डाक मतपत्र की गणना के लिए गठित मतगणना दलों का किया गया द्वितीय रेंण्डमाईजेशन कवर्धा, 01 दिसंबर 2023। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए नियुक्त मतगणना प्रेक्षक श्री हरी कुमार केशरी (विधानसभा क्षेत्र 71-पंडरिया) और सुश्री रमीसेट्टी श्रीलता (विधानसभा क्षेत्र 72-कवर्धा) तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय महोबे की उपस्थित में आज विधानसभा क्षेत्र 71-पण्डरिया एवं 72-कवर्धा के लिए जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष में ईवीएम की मतगणना और डाक मतपत्र की गणना के लिए गठित मतगणना दलों का द्वितीय रेंण्डमाईजेशन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप कुमार अग्रवाल, पंडरिया विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी श्री संदीप ठाकुर, कवर्धा श्री पीसी कोरी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋतुराज बिसेन उपस्थित थे।