छत्तीसगढ़
ग्राम सिनोधा में महान देशभक्त क्रांतिकारी नेताजी सुभाषचंद्र बोस के द्वितीय मूर्ति का अनावरण खेल , युवा कल्याण, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री टंकराम वर्मा के द्वारा कराया गया।
तिल्दा नेवरा के निकट ग्राम सिनोधा में महान देशभक्त क्रांतिकारी नेताजी सुभाषचंद्र बोस के द्वितीय मूर्ति का अनावरण खेल , युवा कल्याण, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री टंकराम वर्मा के द्वारा कराया गया।
अनावरण दिनांक 2जनवरी 2024दिन मंगलवार को कराये गये
इस अवसर पर यशवंत वर्मा ग्राम कुंदरु से, शिवशंकर वर्मा बेलदार सिवनी निवासी, किशोर साहू नेवरा, नरेंद्र डौण्डे राकेश वर्मा,लोकेश वर्मा,पदमालय वर्मा, सुभाष सेना संगठन , कार्यकारीअध्यक्ष दुजेराम यादव, उपाध्यक्ष,मिनेश नायक, सचिव हिमांचल चौबे, भुवनेश्वर, सुकलाल, विरेंद्र,आदि संगठन सदस्य गण एवं नागरिक गण उपस्थित रहे। उपरोक्त कार्यक्रम संतोष कुमार नायक के नेतृत्व में सम्पन्न किया गया।