शहर के एटीएम बूथ की सुरक्षा भगवान भरोसे
भिलाई। शहर में विभिन्न बैंकों द्वारा स्थापित एटीएम बूथ की सुरक्षा भगवान भरोसे होकर रह गई है। शहर में विभिन्न बैंकों द्वारा स्थापित ज्यादातर एटीएम बूथ पर सुरक्षा गार्ड की तैनाती देखने को नहीं मिल रही है। कोई भी बैंक प्रबंधन पूर्व में हो चुकी वारदातों से सबक नहीं ले रहा है। ज्यादातर बूथ के सीसीटीवी कैमरे के रखरखाव में भी बैंक गंभीरता नही दिखा रही है भिलाई-दुर्ग में डेढ़ दर्जन से ज्यादा बैंक की 50 से ज्यादा शाखाएं हैं। इन बैंकों के 200 से अधिक एटीएम बूथ शहर के कोने.कोने पर हैं। इनमें से अधिकांश एटीएम बूथ में गार्ड की तैनाती को लेकर बैंक प्रबंधन की गंभीरता अब शुरुआती दौर के जैसी नहीं रह गई है। वहीं कईं जगह के सीसीटीवी कैमरा खराब पड़े हैं और एसी भी बंद हैं। ऐसे में एटीएम के सुनसान होने का फायदा अपराधी किस्म के लोग और चोर उठा रहे हैं। बीते अगस्त महीने में हुडको कालोनी के तीन एटीएम बूथ से रकम चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देने के बाद आग लगा दी गई थी। इस घटना के बाद भी बैंक प्रबंधन सबक ले नहीं रहे हैं। अब भी एटीएम बूथ पर सुरक्षा कर्मी तैनात नहीं किए गए हैं। इससे रात में कैश निकालते वक्त गार्ड नहीं होने से उपभोक्ताओं में भय बना रहता है। शहर के और भी कईं एटीएम को बदमाश नुकसान भी पहुंचा चुके हैं। शहर में 200 से भी अधिक एटीएम हैं। इन एटीएम सेंटरों में पहले सुरक्षा के मद्देनजर गार्ड तैनात रहता था और सीसीटीवी कैमरा पर विशेष ध्यान दिया जाता था लेकिन अब एटीएम बूथों में सुरक्षा भगवान भरोसे है। जिले के अधिकांश एटीएम बूथ में गार्ड तैनात रहते हैं न रात में चौकीदार। वहीं कुछ एटीएम बूथ के सीसीटीवी कैमरा और एसी खराब पड़े हैं। बैंक प्रबंधन की इस लापरवाही और रात में सूनेपन का फायदा उठाकर चोर एटीएम से लाखों कैश चोरी कर फरार हो जा रहे हैं। किसी भी तरह की वारदात होने के बाद सारा ठीकरा पुलिस पर फोड़ा जाता है। जबकि पुलिस की ओर से बैंक प्रबंधन को बार.बार समझाने के बावजूद सुरक्षाकर्मी रखना मुनासिब नहीं समझा जा रहा है।