खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईराजनीतिक
श्री बलवंत सिंह का आज सुबह 9:30 बजे के करीब आकस्मिक निधन हो गया
भिलाईे। स्मृति नगर निवासी युवा व्यवसायी श्री बलवंत सिंह का आज सुबह
9:30 बजे के करीब आकस्मिक निधन हो गया वे 28 साल के थे, उनका अंतिम
संस्कार शुक्रवार 22 दिसंबर को रामनगर मुक्तिधाम में किया जाएगा दोपहर
12:00 बजे उनके निवास से अंतिम यात्रा प्रारंभ होगी ,वे राम नरेश सिंह के
पोता, पी.एन. सिंह के पुत्र भाजयुमो के पूर्व अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह,
कामेश्वर सिंह के भतीजे थे।