खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईराजनीतिक
भिलाई इस्पात मजदूर संघ की मांग पर संयंत्र में 10 आधुनिक सुलभ शौचालय का काम प्रारंभ
भिलाई। भिलाई इस्पात मजदूर संघ की मांग पर मिलाई इस्पात संयंत्र में 10 इंटरनेशनल सुलभ द्वारा नए शौचालय बनाने का कार्य एसपी 3 से प्रारंभ हुर्आ। शौचालय के साफ सफ़ाई एवं मेंटनेंस का कार्य भी सुलभ ही करेगा। कार्य शुभारंभ के अवसर पर कार्यपालक निदेशक संकार्य अंजनी कुमार कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन पवन कुमार और संयंत्र के मुख्य महाबंधक एवं महाप्रबंधकों की उपस्थिति में हुर्आ। इस अवसर पर भिलाई इस्पात मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष रविशंकर सिंह एवं महामंत्री चन्ना केशवलू शामिल हुर्ए। यूनियन के महामंत्री चन्ना केशवलू ने अंजनि कुमार का आभार व्यक्त करते हुए कहा इसी तरह यूनियन की अन्य मागो पर भी जल्द सकारात्मक निर्णय र्ले। कार्यकारी अध्यक्ष रवि शंकर सिंह ने इस्पात भवन के तर्ज पर सयंत्र के भीतर सब्सिडी युक्त काफ ी हाउस खोले जाने की मांग