खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईराजनीतिक

फेस आईडी सिस्टम पर रोक लगाने हेतु बीएमएस ने डायरेक्टर इंचार्ज को सौंपा कर्मचारियों का हस्ताक्षर सहित ज्ञापन

आज भिलाई इस्पात मजदूर  संघ के कार्यकारी अध्यक्ष  रविशंकर सिह और महामंत्री चन्नाकेशवलू ने  भिलाई इस्पात संयंत्र में फेस आईडी सिस्टम लागू करने हेतु जो फोटो ग्राफी कराया जा रहा है उसके विरोध में पूरे संयंत्र में कर्मचारियों का हस्ताक्षर अभियान चलाया गया था  जिसमें पूरे  संयंत्र के लगभग 3500 कर्मचारियों ने अपना हस्ताक्षर कर फेस आईडी सिस्टम का विरोध किया  और  कहा कि इससे  कर्मीयो की भावना आहत होगी एवं मनोबल गिरेगा जिसका सीधा असर उत्पादन पर पड़ेगा यूनियन  द्वारा प्रति डायरेक्टर इंचार्ज अनिर्बांन दास गुप्ता और कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन पवन कुमार को हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंप कर इस पर तत्काल रोक लगाने की मांग की  गई। प्रतिनिधि मंडल में संयुक्त महामंत्री बशिष्ठ वर्म हरी शंकर चतुर्वेदी शामिल थे

Related Articles

Back to top button