छत्तीसगढ़
गुरू घासीदास जयंती 18 दिसंबर के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित
कवर्धा, 13 दिसंबर 2023। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री जनमेजय महोबे ने गुरू घासीदास जयंती 18 दिसंबर के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित किया है। 18 दिसंबर को जिले में संचालित देशी, विदेशी,, कंपोजिटि मदिरा की दुकाने एवं एफ.एल.-4(क) व्यवसायिक क्लब, एफ.एल.-3(ग) पर्यटन बार तथा मद्यभण्डारण भाण्डागार कवर्धा पूर्णतः बंद रखी जाएगी। उन्होंने शुष्क दिवस पर मदिरा का अवैध विक्रय, धारण एवं परिवहन पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए है।