विद्यार्थियों को शिक्षित ही नहीं बनाते बल्कि उसे योग्य बनाते हैं-डायरेक्टर संजय ओझा उमंगÓ वार्षिक समारोह में जमकर थिरके शारदा विद्यालय के विद्यार्थी
विद्यार्थियों को शिक्षित ही नहीं बनाते बल्कि उसे योग्य बनाते हैं-डायरेक्टर संजय ओझा उमंगÓ वार्षिक समारोह में जमकर थिरके शारदा विद्यालय के विद्यार्थी

भिलाई।’उमंगÓ वार्षिकोत्सव के तृतीय दिवसीय का आयोजन शनिवार की शाम शारदा विद्यालय वैशालीनगर के छात्रों द्वारा शकुन्तला विद्यालय रामनगर भिलाई के सुसज्जित प्रांगण में सम्पन्न हुआ। संस्था के डायेरक्टर संजय ओझा के साथ माता वीणापाणि के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर आशीष लिया। शाम की शोभा बने अतिथियो का तिलक-बैच एवं पुष्पगुच्छ से अभिनंदन किया गया। राजगीत के समवेत स्वर से छत्तीसगढ़ महतारी की वंदना के साथ सत्र के शैक्षिक गैर शैक्षिक प्रगति में विशेष स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को नगद पुरस्कार राशि और सम्मान प्रतीक से पुरस्कृत किया गया। विद्यालय का वार्षिक रिपोर्ट हेड मिस्ट्रेस अनामिका राय द्वारा प्रस्तुत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत इनक्रेडिबल छत्तीसगढ़Ó नृत्य से हुई। जिसमें राज्य के 12 माही पर्वो के झाँकियां प्रस्तुत की गयी। ‘डिजलिंग्स स्टसिÓ एटीज 80ह्य मे हमे लाइफ हैकर मोबाइलÓ नृत्य की जोरदार प्रस्तुति देखने को मिली। ‘मनोहरम् नृत्य में श्रीकृष्ण की माधुर्य लीला की मनमोहन रूप दर्शाया वहीं ‘रावणÓ नृत्य में पंडित रावण के अंह व आतंकी चरित्र को दर्शाते हुए रावण वध को दिखा गया। अतिथि ने कार्यक्रम के स्वरूप को देखते हुए कहा आज विद्यालय सिर्फ पाठ्क्रम की सीमाओं तक ही समाहित नहीं रहा विद्यालय का प्रथम व मजबूत संकल्प कि विद्यार्थियों का कलम-किताब-कौशल त्रिय-आयामी विकास हो, इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए शकुंतला ग्रुप ऑफ स्कूल्स की शैक्षिक प्रणाली में हमेशा प्रतिबद्ध दिखाई देती है। अभिभावकों को संबोधित करते हुए ग्रुप ऑफ स्कूल्स के डायरेक्टर संजय ओझा ने कहा विद्यार्थियों को मात्र शिक्षित ही नहीं बनाते बल्कि उसे योग्य बनाते हैं। इसी दृष्टि से आज शाला में छात्र अपनी प्रतिभा निखार रहा है, चाहे वह साइंस फील्ड हो, खेलकूद की गतिविधियों हो, आर्ट एण्ड क्राफ्ट हो या कक्षा में उत्तम परीक्षा परिणाम। जो अभ्यार्थी किसी कला क्षेत्र में पीछे है, उसकी कमजोरी उसकी अनुपस्थिति है। मुझे अभिभावको से यही कहना है कि आप अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाए। मेरा यह विश्वास है कि इस संस्था से पढ़ विद्यार्थी देश-विदेश में भिलाई का डंका बजायेगे। कार्यक्रम की पूर्णता पर प्रभारी रिंकू कुदेसिया ने धन्यवाद ज्ञान किया। इस अवसर पर ग्रुप के गणमान्य विपिन कुमार प्राचार्य शकुन्तला विद्यालय, ममता ओझा मैनेजर शारदा विद्यालय रिसाल सेक्टर, प्रभारी राजेश वर्मा, वनिता ओझा, प्रतीक ओझा एवं सभी शिक्षक-शिक्षिकायें उपस्थित थे।