छत्तीसगढ़
ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश साहू, वरिष्ठ कांग्रेसी स्व. मस्तराम साहू के परिजन से मिलने निवास पहुँच कर परिवार को शोक सांत्वना दिया। मौन शांति और उदबोधन कर परिवार से सहानुभूति प्रदान किया

ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश साहू, वरिष्ठ कांग्रेसी स्व. मस्तराम साहू के परिजन से मिलने निवास पहुँच कर परिवार को शोक सांत्वना दिया। मौन शांति और उदबोधन कर परिवार से सहानुभूति प्रदान किया।
साहू समाज ने अपने अनमोल रत्न बेटा को खो दिया। मस्तराम साहू राज्य के प्रसिद्ध व्यक्ति में से एक थे। मस्तराम साहू जी के परिवार और पुत्री को समाजिक जिम्मेदारी और हर क्षेत्र में सहयोग हेतु आश्वासन दिया गया।
इन कार्यक्रम में सरंक्षक रमेश साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष महेश गौरव, महासचिव युगल किशोर, साहू, रामकृष्ण साहू, बसन्त साहू, खेमराज साहू, पद्मिनी सुनील साहू, विद्या साहू शामिल हुवे।