कलेक्टर ने लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत समय सीमा के बाद लंबित प्रकरणों पर व्यक्त की नाराजगी
कलेक्टर ने लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत समय सीमा के बाद लंबित प्रकरणों पर व्यक्त की नाराजगी
सबका संदेश न्यूज़ छतीसगढ़ मुगेली- मुंगेली 21 अक्टूबर 2019/ कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे की अध्यक्षता में आज जिला कलेक्टोरेट के मनियारी सभाकक्ष में
साप्ताहिक समय सीमा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में उन्होने विभिन्न विकास और निर्माण कार्यो की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में उन्होने कहा कि लोगों को निर्धारित अवधि में नागरिक सेवा उपलब्ध कराने के लिए लोक सेवा गारंटी अधिनियम बनाये गये है। इस अधिनियम के तहत लोगों को निर्धारित अवधि में ही प्रदत्त सेवाओं की
जानकारी दी जाती है। इस अधिनियम के तहत उन्होने प्राप्त और निराकृत आवेदन पत्रों की जानकारी प्राप्त की। उन्होने निर्धारित समय सीमा के बाद आवेदन पत्रों के निराकरण नहीं होने पर अपनी गहरी नाराजगी व्यक्त की और समय सीमा के बाद के आवेदन पत्रों का निराकरण शीघ्र करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने मुख्यमंत्री
जनचैपाल भेंट मुलाकात के तहत जिला कलेक्टोरेट को प्राप्त और निराकरण आवेदन पत्रों की जानकारी प्राप्त की। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री जन चैपाल भेंट मुलाकात के आवेदनों पत्रों की समीक्षा मुख्यमंत्री निवास कार्यालय द्वारा नियमित रूप से किया जा रहा है। उन्होने मुख्यमंत्री जनचैपाल भेंट मुलाकात के आवेदन पत्रों का निराकरण यथाशीघ्र करने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने विभिन्न अवसरों पर ग्रामीणों से जिला कलेक्टोरेट को प्राप्त आवेदन पत्रों के निराकरण की प्रगति की जानकारी प्राप्त की। उन्होने जिला कलेक्टोरेट को प्राप्त आवेदन पत्रों का भी यथाशीघ्र निराकृत करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने जिले के सभी शहरी आवासहीन निर्धन व्यक्तियों के स्थायी व्यवस्थापन के लिए राजीव गांधी आश्रय योजना की समीक्षा की। उन्होने कहा कि सर्वेक्षण दलों द्वारा शहरी आवासहीन निर्धन व्यक्तियों के स्थायी व्यवस्थापन के लिए भूमिहीन व्यक्तियों को पट्टा देने के लिए सर्वेक्षण किया जा रहा है। उन्होने पट्टों का नवीनीकरण और नवीन पट्टा प्रदान करने हेतु घर-घर जाकर सर्वेक्षण करने के निर्देश दिये। उन्होने सर्वेक्षण कार्य को यथाशीघ्र पूरा करने के लिए अतिरिक्त सर्वेक्षण दल का गठन करने के भी निर्देश दिये। बैठक में उन्होने जिले में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव और छत्तीसगढ़ युवा महोत्सव के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होने दोनों महोत्सव को एक साथ आयोजित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। बैठक में सामाजिक सुरक्षा पेंशन की भुगतान, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना, प्रधानमंत्री आवास निर्माण सहित अन्य कार्यो की प्रगति की समीक्षा की। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एचके शर्मा, अपर कलेक्टर श्री राजेश नशीने, सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और नगरीय निकायों के सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारी उपस्थित थे।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100