छत्तीसगढ़

सतनामी समाज ने छ.ग. में सतनामी मुख्यमंत्री बनाने किया मांग

सतनामी समाज ने छ.ग. में सतनामी मुख्यमंत्री बनाने किया मांग
छत्तीसगढ़ सतनामी बाहुल्य प्रदेश है यहा समाजिक दृष्टि से देखा जाए तो सतनामी समाज सबसे बड़ा समाज है |
छ.ग. में अभी तक सामान्य वर्ग, अ.ज.जा. वर्ग तथा अन्य पिछड़ा वर्ग से मुख्यमंत्री बन चूका है |
इस बार माननीय नरेंद्र मोदी जी, माननीय अमित शाहजी, माननीय जे पी नड्डा जी एवं राजागुरु धर्मगुरु गुरु बालदास साहेब जी के कुशल नेतृत्व में विधान सभा चुनाव लड़ा गया जिससे भाजपा को ऐतिहासिक बहुमत के साथ जीत हासिल हुवा है |
फलस्वरुप सतनामी समाज ने छ.ग. में माननीय नरेंद्र मोदी जी को सतनामी समाज (अनु जाति वर्ग) से मुख्यमंत्री बनाने की मांग किया है |https://youtube.com/shorts/OnYqH6wjoVA?si=lG0Pku2H18GLkm3I

सतनाम आध्यात्मिक शक्ति परिवार कबीरधाम ने छत्तीसगढ़ में राजागुरु , जगतगुरु गुरूबालदास साहेब को मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग की जिसकी कुशल नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बन रही है, उसके लिए सतनाम आध्यात्मिक शक्ति परिवार ने हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देते हुए PM नरेंद्र मोदी से मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग की छत्तीसगढ़ के सतनामी समाज की राजागुरु , जगतगुरु गुरू बालदास साहेब छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा का कमान सौपा गया, राजागुरु , जगतगुरु गुरूबालदास साहेब ने दिए गई सभी जिम्मेदारियों को निष्ठा और ईमानदारी से निभाते हुए दिन रात कड़ी मेहनत की तथा आपके कुशल मार्गदर्शन में भाजपा को बहुत मजबुत बनाया, फलस्वरूप इस 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत भी मिला है। छत्तीसगढ़ सतनामी समाजअनुसूचित जाति वर्ग में सबसे बड़े समाज होने के नाते से हमारी मांग है कि गुरु खुशवंत साहेब को छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री बनाया जाये ।

Related Articles

Back to top button